उद्योगपति को भाया कॉन्सेप्ट और कर दिया निवेश
उद्योगपति महिंद्रा ने कहा कि जिस स्टार्टअप में उन्होंने निवेश किया है, उसने फुल-साइज पहियों वाली पहली फोल्डेबल डायमंड ई-बाइक बनाई है। यह बाइक अन्य फोल्डेबल बाइक्स की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक कुशल है। आनंद महिंद्रा ने कार्यालय परिसर के चारों ओर घूमने के लिए अपना हॉर्नबैक X1 लिया। इसे मोड़ना और खोलना भी बहुत आसान है और इसे कुछ ही सेकंड में किया जा सकता है।
चलती गाड़ी में सेल्फी लेना परिवार को पड़ा भारी, नदी में कार गिरने से पांच लोगों की मौत
जानिए इसकी खासियत और कीमत
आपको बता दें कि हॉर्नबैक X1 दुनिया की पहली ऐसी फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक है। इसको आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट्स Nishith Parikh और Rajkumar Kewat ने तैयार किया है। इस ई-बाइक की कीमत की बात करे तो यह 44,999 रुपए से शुरू है। इसमें 250 वॉट की मोटर और एक 36 वोल्ट की बैट्री लगी है। इस बैट्री को एक बार चार्ज करने के बाद साइकिल को 70 किलोमीटर तक चला सकते है। इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसका वजन करीब 15 किलो है। इस साइकिल में एक एलसीडी डिस्प्ले और स्पीडोमीटर लगा हुआ है।