राष्ट्रीय

देशभर के पुलिस DG-IG को अमित शाह का आदेश, शून्य सहनशीलता की नीति को करें लागू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को ट्रॉफी भी प्रदान की।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 07:58 am

Anish Shekhar

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज ओडिशा के भुवनेश्वर में 59वें डीजीएसपी/आईजीएसपी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के दूसरे और तीसरे दिन कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे। हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीएसपी/आईजीएसपी और सीएपीएफ/सीपीओ के प्रमुख शारीरिक रूप से और सभी राज्यों के विभिन्न रैंकों के अधिकारी वर्चुअल रूप से भाग लेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय गृह सचिव ने भी विचार-विमर्श में भाग लिया।

तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को दी ट्रॉफी

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए और गृह मंत्रालय की पुस्तक ‘पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग 2024’ का विमोचन किया। शाह ने तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को ट्रॉफी भी प्रदान की।
अपने उद्घाटन भाषण में, अमित शाह ने आम चुनाव-2024 के सुचारू संचालन और 3 नए आपराधिक कानूनों को निर्बाध रूप से लागू करने के लिए पुलिस नेतृत्व को बधाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में सुरक्षा स्थिति में सुधार लाने वाली महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया।

2047 तक ‘विकसित भारत’

केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने तथा वर्ष 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के सपने को साकार करने में सुरक्षा प्रतिष्ठान की भूमिका को रेखांकित किया। गृह मंत्री ने कहा कि पूर्वी सीमा पर उभरती सुरक्षा चुनौतियों, अप्रवासन तथा शहरी पुलिस व्यवस्था के रुझानों पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। श्री शाह ने शून्य सहनशीलता नीति को लागू करने के लिए शून्य सहनशीलता रणनीति योजना तथा शून्य सहनशीलता कार्रवाई की दिशा में पहल करने का आह्वान किया।

Hindi News / National News / देशभर के पुलिस DG-IG को अमित शाह का आदेश, शून्य सहनशीलता की नीति को करें लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.