राष्ट्रीय

Airtel, Jio, VI के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी से लगेगा 47,500 करोड़ रुपए फटका, जानें कैसे?

Airtel-Jio-VI Tarrif Plan: मोबाइल पर अब 47,500 रु. ज्यादा खर्च होगा, महंगाईः अब वोडाफोन ने भी बढ़ाया अपना चार्ज

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 09:25 am

Anish Shekhar

Airtel, Jio, VI Tarrif Plan: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने भी शनिवार को मोबाइल टैरिफ में 10 से 23% बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। बढ़ी हुई दरें चार जुलाई से प्रभावी होंगी। जियो ने अपने टैरिफ में 13 से 27 फीसदी तो एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी की वृद्धि की है। अनुमान है कि देश की तीनों बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के टैरिफ में वृद्धि के बाद देशवासियों को सालाना करीब 47,500 करोड़ रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। तीनों कंपनियों ने पिछले दो दिनों में ही अपना टैरिफ बढाया है।

459 रुपए वाले प्लान अब 509 का

वोडाफोन-आइडिया ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाले शुरुआती कीमत वाला प्लान लगभग 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है। अब ये प्लान 179 रुपए से बढ़कर 199 रुपए का हो गया है। कंपनी के 459 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 509 रुपए हो गई है। कंपनी ने 24 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 1,799 रुपए से बढ़ कर 1999 रुपए कर दी है। 259 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए, 299 रुपए वाले प्लान की 349 रुपए और 319 रुपए वाले प्लान की 349 रुपए कर दी गई है।

719 रुपए से बढ़ाकर 859 रुपए कर दिए

वोडाफोन आइडिया ने हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले पॉपुलर प्लान की कीमत 719 रुपए से बढ़ाकर 859 रुपए कर दी है। इसकी वैलिडिटी 84-दिन की है। 839 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़कर 979 रुपए कर दी गई है। इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है। कंपनी ने अपने एनुअल अनलिमिटेड प्लान की कीमत करीब 21% बढ़ा दी है, जिसके बाद 2,899 रुपए वाला प्लान अब 3,499 रुपए का हो जाएगा। कंपनी ने 479 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़कर 579 रुपए कर दी गई है। 539 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़कर 649 रुपए कर दी गई है।

Hindi News / National News / Airtel, Jio, VI के टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी से लगेगा 47,500 करोड़ रुपए फटका, जानें कैसे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.