जानें कैसे होगी एयरपोर्ट में एंट्री? बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति अपने साथी को एयरपोर्ट पर रिसिव करने, छोड़ने या मिलने आया हैं तो वो टर्मिनल में विजिटर टिकट लेकर जा सकता है, इसके साथ ही वह एयरपोर्ट के कैंटिन में बैठकर बात करने के साथ ही अपना काम कर सकता है।
क्या होता है विजिटर टिकट? विजिटर टिकट वे लोग खरीद सकते हैं जो यात्रियों से मिलने और उनका अभिवादन करने या अपने प्रियजनों को विदा करने के लिए हवाई अड्डे में प्रवेश करना चाहते हैं। बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आगमन हॉल के पास सड़क किनारे 100 रुपये प्रति टिकट की दर से बेचे जाने वाले विजिटर टिकट पर 2 घंटे का अच्छा समय मिलता है। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर 3 घंटे तक आप विजिटर टिकट के सहारे रुक सकते हैं।