bell-icon-header
राष्ट्रीय

Mosque Dispute in Himachal : हिमाचल में शिमला के बाद मंडी में मस्जिद विवाद, सड़कों पर उतरे लोग, उग्र हुआ प्रदर्शन

Mosque Dispute: हिमाचल में अभी संजौली में मस्जिद विवाद खत्म हुआ नहीं है कि मंडी में स्थित एक मस्जिद पर कथित तौर पर अवैध निर्माण को लेकर बवाल शुरू हो गया है।

शिमलाSep 14, 2024 / 11:42 am

स्वतंत्र मिश्र

Mosque dispute in Himachal

Masjid Dispute: शिमला के संजौली मस्जिद (Mosque dispute in Shimla) का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है कि मंडी में मस्जिद (Mosque dispute in Mandi) के कथित अवैध निर्माण को लेकर बवाल मच गया। हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने मस्जिद की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन से पानी की बौछार की।

सेरी मंच में हिंदु संगठनों ने किया धरना-प्रदर्शन

हिंदू संगठनों ने सेरी मंच में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद में नारेबाजी करते हुए मस्जिद की ओर रैली निकाली। रैली में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। डीसी ने प्रदर्शनकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी पीछे हट गए। बताया जाता है कि शहर में जेल रोड के पास मस्जिद तीन दशक पुरानी है। मस्जिद के आगे लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मस्जिद की सुरक्षा दीवार बना दी गई है। इस पर स्थानीय लोग भड़के हुए हैं।

मस्जिद को 30 दिन में पुराने स्वरूप में लाना होगा: कोर्ट

मंडी के मस्जिद मामले में निगम के आयुक्त कोर्ट ने अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मस्जिद के अवैध ढांचे को 30 दिन में पुराने स्वरूप में लाना होगा। विरोध प्रदर्शन से पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद की अवैध दीवार हटाने का काम शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ेंShortage of Doctors in India: कैसे पूरा होगा स्वस्थ भारत का सपना? देश में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के 67% पद खाली

Hindi News / National News / Mosque Dispute in Himachal : हिमाचल में शिमला के बाद मंडी में मस्जिद विवाद, सड़कों पर उतरे लोग, उग्र हुआ प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.