राष्ट्रीय

शराब घोटाले मामले में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मिला 9वां समन, आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर साधा निशाना

Arvind Kejriwal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को जल बोर्ड से जुड़े एक मामले में समन भेजा है। दिल्ली की वित्त मंत्री मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड वाले मामले में सीएम को 18 मार्च को पेश होना है, वहीं शराब घोटाले मामले में 21 मार्च को पेशी का समन है।

Mar 17, 2024 / 02:09 pm

Akash Sharma

शराब घोटाले मामले में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मिला 9वां समन

Arvind Kejriwal प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 9वां समन जारी किया है। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से समन है। उन्हें 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के समन मामले में राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत में पेश हुए थे। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। यह पहली बार था जब केजरीवाल इस मामले के सिलसिले में अदालत में पेश हुए।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर साधा निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नया मामला दिल्ली जल बोर्ड घोटाला खोल दिया है। आज सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है।

हमारे हाथ मजबूत करें- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल कल लोक सभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद लोगों से वोट देने की अपील की। कहा किदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। यह लोकतंत्र का महान त्योहार है। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि इस बार तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें। वोट करके हमारे हाथों को मजबूत करें, ताकि हम अधिक ऊर्जा के साथ आपके लिए काम कर सकें।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: जिन पार्टियों को मिला ज्यादा फंड उनको होगा फायदा, विपक्ष ने 7-चरणीय चुनाव पर उठाए सवाल

Hindi News / National News / शराब घोटाले मामले में AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मिला 9वां समन, आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर साधा निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.