bell-icon-header
राष्ट्रीय

उंगलियां नहीं होने के कारण नहीं बन पा रहा था आधार कार्ड, केंद्रीय मंत्री के दखल के बाद हुआ समाधान

Aadhaar card: केरल में एक महिला की उंगलियां नहीं होने के कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। इस वजह से उसे किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

Dec 11, 2023 / 10:04 am

Prashant Tiwari

 

आज लोगों को सिम खरीदना हो या कोई फॉर्म भरना हो छोटी-छोटी चीजों के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है। लेकिन केरल में एक महिला की उंगलियां नहीं होने के कारण उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। इस वजह से उसे किसी भी प्रकार के फॉर्म भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। महिला की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यूआईडीएआई को इस महिला का नामांकन करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए आदेश दिए। केंद्रीय मंत्री के आदेश के बाद अधिकारियों ने तुरंत बाद महिला का कार्ड बनाने के लिए फॉर्मेट में चेंज किया और कार्ड बनाया।

यूआईडीएआई की टीम ने तुरंत उठाए कदम

दरअसलस केरल के कोट्टायम स्थित कुमारकम में जोसिमोल पी की बेटी की हाथ की उंगलियां नहीं है। इसके साथ ही वह दिव्यांग भी है। इस कारण से उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस बात की जानकारी सामने आते ही कैबिनेट मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अधिकारियों के निर्देश दिए। इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) हरकत में आ गया।

यूआईडीएआई की एक टीम ने दिव्यांग के घर जाकर उनका आधार नंबर तैयार किया। उनकी मां ने अधिकारियों को उनके समर्थन और सहायता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आधार की मदद से, उनकी बेटी अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन और दिव्यांगजनों के लिए पुनर्वास योजना कैवल्य सहित कई बेनेफिट और सेवाओं का आसानी से फायदा उठा सकेगी।

 

आधार के लिए बायोमीट्रिक पहचान जरूरी

बता दें कि आधार बनवाने के लिए बायोमीट्रिक पहचान जरूरी होती है और इसके लिए भारतीय नागरिकों को आंखों की पुतलियों और हाथों की उंगलियों और अंगूठे के निशान देने अनिवार्य होते हैं। इनके बिना किसी शख्स का आधार नहीं बन सकता है। हालांकि कभी इस बात पर आपने गौर किया है कि अगर कोई व्यक्ति हाथों के बिना है, या किसी दिव्यांजन के हाथ या उंगलियां नहीं हैं तो वो आधार कैसे बनवा पाएगा?

अच्छी खबर ये है कि इसके लिए आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने खास प्रबंध किए और ये सुनिश्चित किया कि ऐसे शख्स को भी आधार कार्ड मिल सके। कैबिनेट मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने इसी के संदर्भ में ये भी कहा कि सभी आधार सर्विस सेंटर को ऑप्शनल बायोमेट्रिक्स के लिए सलाह जारी की गई है जिसके जरिए आधार एनरोलमेंट करने वाली एजेंसियों को संवेदनशील बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: “लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं…”, छापेमारी के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल

Hindi News / National News / उंगलियां नहीं होने के कारण नहीं बन पा रहा था आधार कार्ड, केंद्रीय मंत्री के दखल के बाद हुआ समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.