script7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इन 2 सरकारी भत्तों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी | 7th Pay Commission Good news central employees salary hike da increase nursing and dress allowances hikes | Patrika News
राष्ट्रीय

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इन 2 सरकारी भत्तों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 में 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 53% कर दिया है। बता दें कि जब DA 50% से ज्यादा हो जाता है तब नियम के अनुसार कुछ और भत्ते भी बढ़ा दिए जाते हैं।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 06:27 pm

Akash Sharma

7th Pay Commission Good news central employees salary hike

7th Pay Commission Good News

7th Pay Commission: भारत के एक करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारक 7वें वेतन आयोग से एक बड़ा फायदा मिलने वाला है। केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 में 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 53% कर दिया है। बता दें कि जब DA 50% से ज्यादा हो जाता है तब नियम के अनुसार कुछ और भत्ते भी बढ़ा दिए जाते हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) ने हाल ही में पात्र कर्मचारियों के लिए ड्रेस भत्ता और नर्सिंग अलाउंस में 25% बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
7th Pay Commission
7th Pay Commission DA Hike

ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25% बढ़ोतरी

MoH&FW ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार के अस्पतालों और एम्स नई दिल्ली (AIIMS Delhi), पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ (PGIMER), जेआईपीएमईआर (JIPMER) पांडिचेरी जैसे संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के ड्रेस और नर्सिंग भत्ते में 25% की इजाफा किया जाएगा। इसका उद्देश्य कर्मचारियों की महंगाई से जुड़ी समस्याओं को कम करना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ड्रेस भत्ते और नर्सिंग भत्ते में 25% की बढ़ोतरी ऐलान किया है। यह सरकार के उस नियम के अनुरूप है जिसके अनुसार जब भी DA 50% की सीमा को पार करता है तो स्पेशल भत्तों में भी संशोधन किया जाता है। इसी के तहत ड्रेस भत्ते और नर्सिंग भत्ते में इजाफे की घोषणा की गई है।

स्पेशल भत्तों में संशोधन लागू करने का निर्देश

सरकार की ओर से सभी संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे नए भत्तों को तुरंत लागू करें और अगस्त 2017 के नियमों का पालन करें। इसके साथ ही कर्मचारियों को समय पर भत्तों का लाभ दिलाने पर भी जोर दिया गया है। यह बदलाव कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के प्रभाव से राहत देने और उनकी जीवनशैली बेहतर बनाने की दिशा में सरकार का एक और कदम है। कर्मचारियों को इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी है।

Hindi News / National News / 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, इन 2 सरकारी भत्तों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो