पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
ठगी के शिकार रेड्डी ने शिकायत में कहा कि उन्हें जब धोखे का अहसास हुआ तो उन्होंने कुलकर्णी से अपने पैसे वापस मांगे। उसने पैसे वापस करने से इनकार कर दियाऔर फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद की ऊंची राजनीतिक पहुंच की दुहाई देकर वैज्ञानिक को झांसे में ले लिया। उसके पास राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के साथ कई तस्वीरें थीं और उसे हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीने का शौक था। उसकी कार पर सरकार का लोगो भी लगा था जिस पर ‘सांसद’ लिखा था। पारिवारिक विवादों के कारण कुलकर्णी की पत्नी अलग रहती है। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने राजनीतिक गलियारों में घूमते हुए कई लोगों को ठगा है और आगे की जांच जारी है।