bell-icon-header
राष्ट्रीय

बेंगलुरू में 45 स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बंगले के पास है एक स्कूल

Bomb Threat Call : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप मच गया। एक के बाद एक 15 स्कूलों को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी।

Dec 01, 2023 / 04:08 pm

Anand Mani Tripathi

Bomb Threat Call : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बम विस्फोट की धमकी से हड़कंप मच गया। एक के बाद एक 45 स्कूलों को किसी ने बम से उड़ाने की धमकी दी। इसमें से एक स्कूल तो कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के ठीक सामने है। कर्नाटक की पुलिस को इस बात की जैसे ही जानकारी मिली पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया।

स्कूलों से पुलिस की सुरक्षा में बच्चों को निकाला गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। कर्नाटक पुलिस ने तत्काल ही पूरे स्कूलों को खाली करा लिया है। विस्फोटकों की तलाश की जा रही है। डॉग स्कवायड, बम स्कवायड मौके पर मौजूद है और स्कूल की तलाशी ली जा रही है।

बेंगलुरु पुलिस ने बताया है कि सबसे पहले नापेल, विद्याशिल्प सहित सात स्कूलों को ई मेल के माध्यम से धमकी दी गई। सबसे पहले बम की यह धमकी सात स्कूलों को भेजी गई। इसके बाद एक एक करके स्कूलों की संख्या बढ़ती रही। यह संख्या 45 स्कूलों को मार कर गई। इस धमकी के बाद स्कूलों ने अभिभावकों के लिए भी सलाहियत जारी की है।

पिछले साल भी मिली थी धमकी
बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी इसी तरह से पिछले साल भी दी गई थी। जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई थी। पुलिस को आशंका है कि यह धमकी भी फर्जी है लेकिन एहतियातन स्कूलों को खाली करा लिया गया है।

Hindi News / National News / बेंगलुरू में 45 स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बंगले के पास है एक स्कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.