script3rd Phase Lok Sabha Election Today : शाह-सिंधिया के साथ शिवराज-दिग्विजय की भी अग्नि परीक्षा, 93 सीटों पर मतदान शुरू | 3rd Phase Lok Sabha Election Today: Along with Shah-Scindia, Shivraj-Digvijay will also face the test of fire today, voting on 93 Lok Sabha seats in the third phase | Patrika News
राष्ट्रीय

3rd Phase Lok Sabha Election Today : शाह-सिंधिया के साथ शिवराज-दिग्विजय की भी अग्नि परीक्षा, 93 सीटों पर मतदान शुरू

3rd Phase Lok Sabha Election Today Poll Updates 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गजों के भाग्य की परीक्षा होने जा रही है। इस चरण में जहां शाह और सिंधिया की साख की परीक्षा होगी वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज और दिग्विजय की भी अग्निपरीक्षा है।

नई दिल्लीMay 07, 2024 / 07:04 am

Anand Mani Tripathi

3rd Phase Lok Sabha Election Today Poll Updates 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को 12 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इनमें बिहार की पांच, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक की 14, गोवा की दो, गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की चार, दमन और दीव की दो सीट वोट डाला जा रहा है। मध्यप्रदेश की बैतूल सीट पर भी मतदान हो रहा है। यहां बसपा के एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान तीसरे चरण में पुनर्निर्धारित किया गया है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा।
ये दिग्गज हैं मैदान में
तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 120 महिलाओं सहित 1,331 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रल्हाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, सांसद डिंपल यादव और सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों के चुनावी भविष्य का फैसला होगा। इनके अतिरिक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिष्ठा भी दांव पर है क्योंकि, उनके दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि भी कर्नाटक की गुलबर्गा सीट पर मैदान में हैं।
मतदान बढ़ाने के लिए निवेदन कर रहा चुनाव आयोग
लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। छब्बीस अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ था। सात मई को तीसरे चरण के बाद, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे, एक जून को सातवें चरण के मतदान होंगे। चार जून को वोटों की गिनती की जाएगी।
तीसरे चरण के दिग्गज
अमित शाह, गांधीनगर, गुजरात
शिवराज सिंह चौहान, विदिशा, मध्यप्रदेश
दिग्विजय सिंह, राजगढ़, मध्यप्रदेश
ज्योदिरादित्य सिंधिया, गुना-शिवपुरी, मध्यप्रदेश
डिम्पल यादव, मैनपुरी, उत्तरप्रदेश

93 लोकसभा क्षेत्रों होगा मतदान
1331 कुल प्रत्याशी मैदान में
43 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील
120 महिला प्रत्याशी (9 प्रतिशत)

दागी प्रत्याशी

244 के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।
172 प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।
18 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले
13 प्रतिशत प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
5 प्रत्याशियों ने हत्या के मामले घोषित किए हैं।
24 प्रत्याशियों ने हत्या करने का प्रयास के मामले घोषित किए हैं।
38 प्रत्याशियों ने महिलाओं पर अत्याचार करने के मामले घोषित किए हैं।
17 प्रत्याशियों ने भडक़ाऊ भाषण देने के मामले घोषित किए है।

शैक्षणिक योग्यता
639 प्रत्याशी पांचवीं से 12वीं कक्षा
591 प्रत्याशी स्नातक या उससे अधिक
44 प्रत्याशी डिप्लोमा धारक
56 प्रत्याशी साक्षर
19 प्रत्याशी निरक्षर
3 प्रत्याशियों ने शैक्षणिक योग्यता घोषित नहीं की

प्रत्याशियों की आयु
411 प्रत्याशी 25 से 40
712 प्रत्याशी 41 से 60
228 प्रत्याशी 61 से 80
1 प्रत्याशी 84 वर्ष

करोड़पति प्रत्याशी
387 प्रत्याशी करोड़पति हैं

सबसे ज्यादा करोड़पति
पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो, भाजपा, दक्षिण गोवा 1361 करोड़ से अधिक की संपत्ति

सबसे कम संपत्ति वाला प्रत्याशी
इरफान आबुतालिब चांद, निर्दलीय, कोल्हापुर, महाराष्ट्र 100 रुपए की संपत्ति

तीसरे चरण में राज्यवार करोड़पति प्रत्याशी
गुजरात 68
महाराष्ट्र 71
कर्नाटक 69
छत्तीसगढ़ 37
मध्यप्रदेश 37
उत्तरप्रदेश 46
पश्चिम बंगाल 13
बिहार 20
असम 15
गोवा 6
दादर नागर हवेली दमन दीव 5

किस दल के कितने प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति
दल -करोड़पति प्रत्याशियों का प्रतिशत
भाजपा 94
कांग्रेस 88
समाजवादी पार्टी 90
तृणमूल कांग्रेस 67
राष्ट्रीय जनता यूनाटेड 100
शिवसेना 100
शिवसेना (उद्धव) 100
राष्ट्रीय जनता दल 100
एनसीपी 100
एनसीपी-(शरद पवार) 100

Hindi News/ National News / 3rd Phase Lok Sabha Election Today : शाह-सिंधिया के साथ शिवराज-दिग्विजय की भी अग्नि परीक्षा, 93 सीटों पर मतदान शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो