राष्ट्रीय

PM मोदी का बड़ा ऐलान, कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान, देखें लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 जून) को कुवैत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

नई दिल्लीJun 13, 2024 / 09:59 am

Anish Shekhar

विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 जून) को कुवैत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को तड़के दक्षिणी कुवैत के मंगफ इलाके में विदेशी कर्मचारियों के आवास वाली एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर भारतीय थे और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में आग त्रासदी पर नई दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि भारत सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। विदेश राज्य मंत्री को “तुरंत राहत उपायों की निगरानी करने और पार्थिव शरीर को शीघ्र वापस लाने के लिए कुवैत की यात्रा करनी चाहिए,” बयान में कहा गया।प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
केरल की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि मरने वाले 11 लोग केरल के हैं बाकि कुछ लोग तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश से हैं। वेबसाइट ने कुछ मृतकों की पहचान बताते हुए उनके नाम उमरुद्दीन समीर, रनजीत, शिबू वर्गीस, थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, ल्यूकोस वडोक्कोट उन्नोनी, भूनाथ रिचर्ड रॉय आनंद, केलू पोन्मालेरी, स्टीफन अब्राहम साहू, अनिल गिरी, मुहम्मद शरीफ, साजू वर्गीस, द्वारकेश पटनायक, पीवी मुरलीधरन, विश्वास कृष्ण ,अरूण बाबू , सजन जॉर्ज, रेमंड, जीसस लोपेज, आकाश नायर और डेनी बेबी करुनाकरण बताए।

Hindi News / National News / PM मोदी का बड़ा ऐलान, कुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.