scriptसीएम मान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा-पंजाब में तैनात होंगे 2,000 और सुरक्षाकर्मी | 2,000 more security personnel in Punjab, CM Mann meeting Amit Shah | Patrika News
राष्ट्रीय

सीएम मान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा-पंजाब में तैनात होंगे 2,000 और सुरक्षाकर्मी

CM Mann after meeting with Amit Shah: आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केन्द्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य की सुरक्षा स्थिति से उन्हें अवगत कराया। इसके बाद गृह मंत्री ने और अर्द्ध सैनिक बलों की और अधिक तैनाती के लिए कहा है।

May 19, 2022 / 09:23 pm

Mahima Pandey

2,000 more security personnel in Punjab, says CM Mann after meeting with Shah

2,000 more security personnel in Punjab, says CM Mann after meeting with Shah

आज पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इस मुलाकातके बाद भगवंत मान ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि अमित शाह के साथ राज्य की सुरक्षा के मसले पर चर्चा हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को बताया कि राज्य की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे पंजाब में लगभग 2,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, “गृह मंत्री अमित शाह से किसानों की मांगों, BBMB में पंजाब की नुमाइंदगी, सरहद पर ड्रोन रोकने, बासमती पर MSP…बॉर्डर इलाकों और पंजाब में सुरक्षा के मामलों पर चर्चा की गई है। गृह मंत्री साहब ने सारी मांगों पर गौर करने का भरोसा दिया।”
अमित शाह को राज्य की स्थिति से कराया अवगत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये भी जानकारी दी कि राज्य की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरे पंजाब में करीब 2,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, “नियमित रूप से ऐसी सूचना मिली है कि कुछ शरारती तत्व पंजाब में परेशानी पैदा करने कर पूरे प्रयास कर रहे हैं। इसलिए मैंने गृह मंत्री से राज्य की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बलों को मंजूरी देने का अनुरोध किया है।”

उन्होंने आगे जानकारी दी कि अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहले ही पंजाब पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य 10 कंपनियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही मंजूरी देगा। अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं।
यह भी पढ़ें

किराए के विमान से AAP का प्रचार करने गुजरात गए थे भगवंत मान, अब पंजाब सरकार भरेगी लाखों का हवाई बिल

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
सीमापार के खतरों से गृह मंत्री को कराया अवगत
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियारों की आपूर्ति के बारे में गृह मंत्री को जानकारी दी है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी गई है।

वहीं, गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार पंजाब सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराएगी।

बता दें कि 9 मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मास्टरमाइंड की पहचान लखबीर सिंह उर्फ लांडा के रूप में की गई है, जिसने हमले को अंजाम देने के लिए लॉजिस्टिक के लिए आरपीजी, एके -47 और अपराधियों का स्थानीय नेटवर्क मुहैया कराया था।

लखबीर सिंह 2017 में कनाडा भाग गया था। इस लखबीर सिंह पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा का करीबी सहयोगी है।

यह भी पढ़ें

अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भीषण आग, मची भगदड़

Hindi News / National News / सीएम मान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा-पंजाब में तैनात होंगे 2,000 और सुरक्षाकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो