bell-icon-header
राष्ट्रीय

गुरुग्राम में गरजा बुलडोजर, 12 ‘अवैध’ कॉलोनियों को किया जमींदोज

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। फर्रुखनगर में करीब 61 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही 12 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

Feb 10, 2024 / 07:36 pm

Shaitan Prajapat

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के शनिवार को बुलडोजर गरजा। गुरुग्राम के फर्रुखनगर में करीब 61 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही 12 अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिला नगर एवं ग्राम नियोजन (डीटीसीपी) विभाग की एक टीम ने यह कार्रवाई की। जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) मनीष यादव ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया।


करीब 100 घरों की चहारदीवारी को किया ध्वस्त

डीटीसीपी अधिकारियों ने कहा कि ये कॉलोनियां संबंधित विभाग की पूर्व अनुमति के बिना अवैध रूप से विकसित की जा रही थीं। अभियान के दौरान मौके पर 1,400 मीटर सड़क नेटवर्क और करीब 100 घरों की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा, प्रवर्तन दल ने सुल्तानपुर क्षेत्र में लगभग 11 एकड़ में फैले चबूतरे, चारदीवारी और एक निर्माणाधीन संरचना को भी ध्वस्त कर दिया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।

अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील

मनीष यादव ने कहा कि विभाग ने संबंधित तहसीलदार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन कॉलोनियों में रजिस्ट्रियां नहीं की जानी चाहिए, अगर ऐसा किया गया तो संबंधित तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हमने लोगों से इन अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की भी अपील की। ये अवैध कॉलोनियां हरियाणा विकास और शहरी क्षेत्र विनियमन अधिनियम की धारा 7ए के तहत आती हैं।


यह भी पढ़ें

पंजाब से भी INDIA गठबंधन टूटा, सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी AAP



यह भी पढ़ें

Paytm की बढ़ी मुश्किलें, RBI के बाद अब EPFO ने भी ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक


Hindi News / National News / गुरुग्राम में गरजा बुलडोजर, 12 ‘अवैध’ कॉलोनियों को किया जमींदोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.