bell-icon-header
राष्ट्रीय

Rolex की घड़ी, मर्सिडीज कार, 1.5 किलो सोना, 10 फ्लैट, 7 प्लाट…इतना ही नहीं इस इंजीनियर के यहां से मिली अमरीका सहित 8 देशों की संपत्ति

ओडिशा सतर्कता (विजलेंस) ने सोमवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान पूर्व मुख्य अभियंता, सड़क एवं भवन (सिविल) तारा प्रसाद मिश्रा के पास से आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। पूर्व मुख्य अभियंता, सड़क एवं भवन (सिविल) पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 12 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), […]

भुवनेश्वरAug 12, 2024 / 06:09 pm

Anand Mani Tripathi

ओडिशा सतर्कता (विजलेंस) ने सोमवार को राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान पूर्व मुख्य अभियंता, सड़क एवं भवन (सिविल) तारा प्रसाद मिश्रा के पास से आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। पूर्व मुख्य अभियंता, सड़क एवं भवन (सिविल) पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 12 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), 12 निरीक्षक, 16 सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और अन्य सहायक कर्मचारियों के नेतृत्व वाली सतर्कता टीम ने विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, भुवनेश्वर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर छापेमारी की।
इस छापेमारी भुवनेश्वर, कटक और झारसुगुड़ा में नौ ठिकानों पर की गई। अब तक पूर्व मुख्य अभियंता और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़ी संपत्तियों पर तलाशी के दौरान भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा में 10 ऊंची कीमतों के फ्लैट, सात प्लॉट, 2.7 करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि, लगभग 1.5 किलोग्राम सोना, छह लाख रुपये से अधिक नकद, एक मर्सिडीज बेंज सहित दो लग्जरी कारें के अलावा कई ब्रांडेड घड़ियां बरामद की हैं।
Flat
इसके अलावा सतर्कता टीम ने अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्राएं बरामद की और दस्तावेज पाए, जिनसे पता चलता है कि अभियंता ने अपनी बेटी की मेडिकल शिक्षा पर 80 लाख रुपये खर्च किए थे। सतर्कता सूत्रों ने कहा कि शेयरों और म्यूचुअल फंड में अन्य जमा और निवेश का पता लगाया जा रहा है और तलाशी अब भी जारी है।

Hindi News / National News / Rolex की घड़ी, मर्सिडीज कार, 1.5 किलो सोना, 10 फ्लैट, 7 प्लाट…इतना ही नहीं इस इंजीनियर के यहां से मिली अमरीका सहित 8 देशों की संपत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.