आजादी के नायकों की गाथा लेकर आए सीआरपीएफ की रैली का किया स्वागत
भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने और आजादी के अनजान नायक, नायिकाओं की गाथाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ द्वारा देश के चारों कोनों से रैली निकाली जा रही है
नरसिंहपुर. भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने और आजादी के अनजान नायक, नायिकाओं की गाथाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ द्वारा देश के चारों कोनों से रैली निकाली जा रही है। ये रैली दो अक्टूबर को राजघाट नई दिल्ली में समाप्त होगी। इसी क्रम में जिले के लोलरी राजमार्ग चौराहा के समीप सीआरपीएफ की जबलपुर से झांसी तक जाने वाली साईकिल रैली का आगमन हुआ। यहां सीआरपीएफ की साईकिल रैली की अगवानी राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा और अन्य जन प्रतिनिधियों ने की। सीआरपीएफ के जवानों का अतिथियों ने स्वागत व अभिनंदन किया और शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर आरडीपीएस स्कूल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सोनी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में असंख्य लोगों के बलिदान के कारण हम देश में सार्वभौम सत्ता सम्पन्न गणराज्य की व्यवस्था से लाभान्वित हो रहे हैं। सीआरपीएफ जैसे संगठनों के जवानों के बलिदान के कारण हम सुरक्षित हैं और चैन से रह रहे हैं। लोकसभा सांसद सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ की रैली जैसे आयोजन वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले जाने अनजाने नायकों के कार्यों का स्मरण कराने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर डीजी सीआरपीएफ के विजय कुमार,सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक डॉ. संजय कुमार,वीरेन्द्र फौजदार,वंदना पटैल, डॉ.हरगोविंद पटैल,एसडीएम,राजेश शाह, अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी, सीआरपीएफ के जवान और नागरिक मौजूद थे।
————————————–
Hindi News / Narsinghpur / आजादी के नायकों की गाथा लेकर आए सीआरपीएफ की रैली का किया स्वागत