bell-icon-header
नरसिंहपुर

पर्यावरण संरक्षण में शिक्षक का अनोखा प्रयास

अध्यापक योगेंद्र सिंह ने किया नि:शुल्क कपड़े के थैलों का वितरण

नरसिंहपुरAug 05, 2018 / 05:38 pm

ajay khare

cloath bags

सालीचौका। विगत दिवस नगर परिषद क्षेत्र सालीचोका के शासकीय माध्यमिक शाला खैरूआ में छात्रों को पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकीं पालीथिन के खिलाफ एक पहल अध्यापक योगेंद्र सिंह द्वारा की गई। जिसमें शिक्षक ने शाला के सभी छात्रों को कपड़े का एक एक थैला दिया गया। यह थैला देने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के पालकों को पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ जागरूक करना है। शिक्षक ने सभी छात्रों से अपील की, कि यह थैला आप अपने माता पिता को दें और उनसे आप कहें कि आप जब भी बाजार या किसी भी प्रकार कि खरीददारी करें तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाएं। इससे हमें पालीथीन कि आवश्कता ही न पड़े और इस तरह हम पर्यावरण की सुरक्षा में अपना अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर सकते हैं। शिक्षक का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में पॉलीथिन के उपयोग न करने की दिशा में एक छोटी सी पहल है। इस पहल की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक बीके चौहान, एसए अली, शिवकुमार पटेल, उदय द्विवेदी सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

नगर परिषद क्षेत्र सालीचोका के शासकीय माध्यमिक शाला खैरूआ में छात्रों को पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकीं पालीथिन के खिलाफ एक पहल अध्यापक योगेंद्र सिंह द्वारा की गई। जिसमें शिक्षक ने शाला के सभी छात्रों को कपड़े का एक एक थैला दिया गया। यह थैला देने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के पालकों को पॉलीथिन के उपयोग के खिलाफ जागरूक करना है। शिक्षक ने सभी छात्रों से अपील की, कि यह थैला आप अपने माता पिता को दें और उनसे आप कहें कि आप जब भी बाजार या किसी भी प्रकार कि खरीददारी करें तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाएं। इससे हमें पालीथीन कि आवश्कता ही न पड़े और इस तरह हम पर्यावरण की सुरक्षा में अपना अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर सकते हैं। शिक्षक का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में पॉलीथिन के उपयोग न करने की दिशा में एक छोटी सी पहल है। इस पहल की सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक बीके चौहान, एसए अली, शिवकुमार पटेल, उदय द्विवेदी सहित सभी छात्र उपस्थित थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Narsinghpur / पर्यावरण संरक्षण में शिक्षक का अनोखा प्रयास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.