नरसिंहपुर

VIDEO : सड़क पर पलटा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर, लूटने वालों की मची ऐसी होड़ की पुलिस को खदेड़ना पड़ा

– सोयाबीन तेल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा- खाली डिब्बे लेकर लूटने पहुंचे लोग- सोशल मीडिया पर लूट का वीडियो वायरल- मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

नरसिंहपुरOct 22, 2023 / 05:44 pm

Faiz

VIDEO : सड़क पर पलटा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर, लूटने वालों की मची ऐसी होड़ की पुलिस को खदेड़ना पड़ा

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहा एक सड़क पर सोयाबीन के तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। हैरानी की बात तो ये है कि हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में से किसी को इस बात की फिक्र नहीं थी कि हादसे का शिकार ड्रायवर-क्लीनर का क्या हाल है। सभी पलटे टैंकर से सोयाबीन का तेल लूटने में जुट गए।

 

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग अपने अपने घरों से बर्तन, डिब्बे, बाल्टी ही नहीं बल्कि जो हाथ लगा लेकर मौके पर पहुंचे और तेल लूटने लगे। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, एक टीम ने मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ना शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार टैंकर सिवनी जिले से सोयाबीन का तेल भरकर दतिया जा रहा था। हादसा नरसिंहपुर के मुगवानी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 44 की खापा बॉर्डर के पास हुआ है।

 

यह भी पढ़ें- गड़बड़झाला : 42 लीटर के टैंक में डाल दिया 50 लीटर पेट्रोल, निकाला तो निकला 47 लीटर


जिसको जितना तेल मिला लेकर भाग निकला

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8p0k8y

बताया जा रहा है कि जिले में हादसे का शिकार हुआ टैंकर तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया था। लेकिन, जैसे ही ये हादसा हुआ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। यहां लोग ड्राइवर और क्लीनर की मदद के लिए नहीं बल्कि तेल लूटने के लिए पहुंचे थे। लोगों को जैसे ही मालूम हुआ की टैंकर तेल से भरा है सब अपने-अपने घरों से डिब्बे, बर्तन लेकर पहुंच गए। जिसके हाथ में जितना तेल आया उसने उतना भरा और लेकर भाग निकला।

 

यह भी पढ़ें- रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, बकरी के साथ गाय के बछड़े का किया शिकार, सामने आया वीडियो


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा

देखते ही देखते तेल की लूट के चर्चे दूर दूर तक फैल गए। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली फौरन एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को वहां से खदेड़ना शुरू किया। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी स्थान पर पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है। फिलहाल, तेल लूटने की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Narsinghpur / VIDEO : सड़क पर पलटा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर, लूटने वालों की मची ऐसी होड़ की पुलिस को खदेड़ना पड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.