गाडरवारा। शुक्रवार को जवाहर कृषि उपज मंडी नई गल्ला मंडी गाडरवारा में दोज मुहूर्त की पूजा सुबह सात बजे एवं मुहूर्त सौदे सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुए। कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को प्रात: 7 बजे दोज मुहूत्र्त पर भगवान गणेश एवं सरस्वती व लक्ष्मी जी की विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कर सौंदा प्रारंभ किये गये। दोज मुहूत्र्त पर श्रीकृष्णा टे्रडिंग कंपनी द्वारा बटरी की 3901 रूपया बोली लगाकर मुहूत्र्त पर खरीदी प्रारंभ की गई। इसके साथ ही महादेव इंड्रस्ट्रीज द्वारा सोयाबीन की बोली 3193 रूपया, एम आर दाल मिल द्वारा चना की बोली 4501 रूपया, भोजराज शांतिलाल द्वारा राहर की बोली 4601 रूपया, रोहित ट्रेडर्स द्वारा मक्का की बोली 1281 रूपया, सौरभ पल्सेस द्वारा मसूर की बोली 4101 रूपया, सांईनाथ ट्रेडिंग कंपनी द्वारा मूंग की 5101 रूपया बोली लगाकर खरीदी की गई। उपस्थित अनाज व्यापारियों एवं मंडी कर्मचारियों द्वारा दोज के मुहूर्त पर पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर अनाज व्यापारी एवं मंडी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज ने की पूजन अर्चन
शुक्रवार को यम द्वितीया के पावन अवसर पर नगर के चित्रांश बंधुओं ने शक्कर नदी छिड़ावघाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में पूजन अर्चन की। इस मौके पर सर्वप्रथम चित्रगुप्त भगवान का दूध दही घी शक्कर शहद एवं नर्मदा जल से अभिषेक कर उन्हे नए वस्त्र पहनाए गए। तदोपरांत भगवान गणेश, चित्रगुप्त एवं कलम दवात पूजन किया गया। इसके बाद सभी समाज के लोगों ने कागज पर मंत्रलेखन किया। वहीं सामाजिक जनों ने हवन में आहुतियां डालीं। अंत में आरती एवं प्रसादी वितरण किया गया। इस मौके पर रामस्वरूप श्रीवास्तव मामा ने कलम दवात पर अपनी स्वरचित कविता सुनाई जिसे सभी ने ताली बजाकर सराहा। कार्यक्रम में नई युवा कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। उक्तावसर पर रविंद्र वर्मा, इंद्रभूषण श्रीवास्तव, कुशलेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ भूषण श्रीवास्तव, सुनील, सुरेश, लल्लूराम, ब्रजमोहन, दिनेश श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। इसी मौके पर मंदिर के बाजू में बनी स्वामी हरिहरदास की समाधि पर भी पूजन अर्चन किया गया।
Hindi News / Narsinghpur / मंडी में हुई दोज की मुहूर्त पूजन