नरसिंहपुर

पुलिस ने पकड़े अवैध रेत परिवहन करते पांच ट्रैक्टर

13 फरवरी को सांईखेड़ा थाने के ग्राम महेश्वर में दुधी नदी किनारे हल्कोरी कहार के खेत के पास साईंखेड़ा पुलिस ने रेत ले जाते पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है। पुलिस की उक्त कार्रवाई अधिकारियों के मार्गदर्शन में साईंखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक मूलचंद यादव एवं शमशेर खान द्वारा की गई है।

नरसिंहपुरFeb 14, 2019 / 05:50 pm

ajay khare

ret

गाडरवारा। इन दिनों पुलिस विभाग द्वारा आए दिन जगह जगह अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार 13 फरवरी को सांईखेड़ा थाने के ग्राम महेश्वर में दुधी नदी किनारे हल्कोरी कहार के खेत के पास साईंखेड़ा पुलिस ने रेत ले जाते पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है। पुलिस की उक्त कार्रवाई अधिकारियों के मार्गदर्शन में साईंखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक मूलचंद यादव एवं शमशेर खान द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार उपरोक्त ट्रैक्टर चालकों द्वारा बिना रायल्टी, बिल के अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली में रेत का खनन परिवहन करते पाए गए। जो पुलिस को देख कर अपने आप को एवं अपराध से बचने ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गए। स्टाफ तथा मौजूदा गवाहों की मदद से ट्रैक्टर चालकों की पतासाजी करने पर नहीं मिले। पांचो ट्रैक्टरों को मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त कर पृथक से अन्य ट्रैक्टर चालकों को बुलवाकर ट्रैक्टर ट्रालियों को थाने लाकर सुरक्षित रखा गया है। इस मामले में थाना प्रभारी साईंखेड़ा द्वारा खनिज अधिकारी नरसिंहपुर को अग्रिम कार्रवाई करने प्रतिवेदन भेजा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Narsinghpur / पुलिस ने पकड़े अवैध रेत परिवहन करते पांच ट्रैक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.