bell-icon-header
नरसिंहपुर

Bageshwar Dham Dhirendra shastri: धीरेन्द्र शास्त्री के आते ही होटल पहुंचा बंदर, लोग कह रहे आ गए हनुमान, देखें वीडियो

Bageshwar Dham Dhirendra shastri: नरसिंहपुर जिले के नवलगांव में 6-10 जून तक हो रही बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा..

नरसिंहपुरJun 07, 2024 / 09:48 pm

Shailendra Sharma

Bageshwar Dham Dhirendra shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन इन दिनों नरसिंहपुर के नवगांव में हो रहा है। 6-10 जून तक चलने वाली इस कथा को सुनने के लिए नरसिंहपुर ही नहीं आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंच रहे हैं। कथा करने पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री नरसिंहपुर के एक होटल में रूके हुए हैं जहां उनके आने के बाद आया एक बंदर लोगों में चर्चाओं का विषय बन गया है और लोग उसे हनुमान कह रहे हैं।
देखें वीडियो-

आ गए हनुमान !

होटल के स्टाफ के एक कर्मचारी ने बताया है कि 6 जून को जब तक बाबा बागेश्वरधाम होटल में नहीं आए थे तब तक बंदर भी होटल में नहीं था। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के होटल में आने के बाद बंदर होटल में आया और एक स्थान पर बैठा हुआ है। कर्मचारी का ये भी कहना है कि बंदर न तो किसी को परेशान कर रहा है और न ही किसी को काटने की कोशिश कर रहा है वो एक ही जगह पर बैठा हुआ है। कर्मचारी उसे हनुमान का रूप मानने की बात भी कह रहा है। होटल में बंदर के पहुंचने को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं और कुछ लोग तो इसे चमत्कार भी कह रहे हैं।

नरसिंहपुर के नवलगांव में 6-10 जून तक कथा


पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की 4 दिवसीय कथा का आयोजन नरसिंहपुर जिले के नवलगांव में 6-10 जून तक किया जा रहा है। कथा के पहले दिन पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कथा को सुनने के लिए भारी भीड़ पहुंची थी और इसी दौरान टंकी पर बैठे एक युवक को देखकर धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने अंदाज में मंच से ऐसा कुछ कहा था जिसे सुनकर पंडाल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..Bageshwar Dham Dhirendra Shastri : पानी के टैंकर पर बैठा था भक्त, धीरेन्द्र शास्त्री मंच से कह दिया ऐसा की हंस पड़े सभी लोग

Hindi News / Narsinghpur / Bageshwar Dham Dhirendra shastri: धीरेन्द्र शास्त्री के आते ही होटल पहुंचा बंदर, लोग कह रहे आ गए हनुमान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.