नर्मदापुरम

Azab-Gazab : ‘मैं बारिश कर दूं पैसों की’…कुछ ही घंटों के लिए बंदर बना लखपति, हवा में उड़ाए नोट

MP News : मध्यप्रदेश के टूरिस्ट प्लेस पचमढ़ी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बंदर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। जिसके बाद छत पर बैठकर नोट उड़ाने लगा।

नर्मदापुरमJun 29, 2024 / 02:24 pm

Himanshu Singh

Azab-Gazab : बंदरों को सबसे शरारत करने वाले जानवरों में जाना जाता है। एक ऐसी ही शरारत का मामला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी से आया है। जहां बंदर एक टूरिस्ट के लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। वह खाने की तलाश में पैसे से भरा बैग लेकर छत पर चढ़ और नोट उड़ाने लग गया।

टूरिस्ट का बैग लेकर फरार हुआ बंदर


टूरिस्ट प्लेस पचमढ़ी के बाजार में एक बंदर ने टूरिस्ट की कार से 1 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इसके बाद बंदर इन पैसों से भरा बैग लेकर एक घर की छत पर चढ़ गया। वहां बैठकर उसने बैग की तलाशी ली तो उसे कुछ खाने का सामान नहीं मिला। जिस वजह से उसने नोटों की बारिश करना शुरु कर दी। जिसका नजारा देखकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बंदर को भागने की कोशिश की गई। घंटों बाद बंदर बड़ी मुश्किल से एक घर की छत पर पैसे छोड़कर भागा।
बता दें कि, टूरिस्ट प्लेस पचमढ़ी में बंदरों ने काफी आतंक मचा रखा है। बंदर लोगों को काटकर उनका सामान लेकर भाग जा रहे हैं। जिससे टूरिस्ट और आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Narmadapuram / Azab-Gazab : ‘मैं बारिश कर दूं पैसों की’…कुछ ही घंटों के लिए बंदर बना लखपति, हवा में उड़ाए नोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.