नर्मदापुरम

Hoshangabad Seat 2024 Result: चुनावी मझधार में कांग्रेस के संजय शर्मा और भाजपा के दर्शन सिंह की नाव, नर्मदा मैय्या किसे लगाएंगी पार ?

Lok Sabha 2024 Result: भाजपा का गढ़ बन चुकी होशंगाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के संजय शर्मा और भाजपा के दर्शन सिंह के बीच हुआ सीधा मुकाबला, 4 जून को EVM से निकलेगा किस्मत का फैसला।

नर्मदापुरमMay 18, 2024 / 06:49 pm

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव हो चुके हैं। सभी सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद हो चुका है और अब इंतजार है 4 जून का। जब EVM का पिटारा खुलेगा और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला निकलकर सामने आएगा। बात होशंगाबाद लोकसभा सीट की करें तो सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी और वोटिंग के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन नर्मदा मैय्या का आशीर्वाद किसे मिलेगा और जीत का सहरा किसके सिर सजेगा ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।

होशंगाबाद लोकसभा सीट उम्मीदवार और वोटिंग प्रतिशत

उम्मीदवारपार्टीवोटिंग प्रतिशत (2024)वोटिंग प्रतिशत (2024)
संजय शर्माकांग्रेस 71.73% 74.22%
दर्शन सिंह चौधरीभाजपा

होशंगाबाद लोकसभा में आने वाली 5 विधानसभा सीटें किसके पास हैं?

सीट विधायकपार्टी
नरसिंहपुरप्रहलाद पटेलभाजपा
तेंदूखेड़ाविश्वनाथ सिंह पटेलभाजपा
गाडरवाराराव उदय प्रतापभाजपा
सिवनी-मालवाप्रेम शंकर वर्माभाजपा
नर्मदापुरमसीतासरण शर्माभाजपा
सोहागपुरविजयपालभाजपा
उदयपुरानरेन्द्र शिवाजी पटेलभाजपा
पिपरियाठाकुर दास नागवंशी भाजपा

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम

पार्टीउम्मीदवारवोट
भाजपाराव उदय प्रताप8,77,927
कांग्रेसशैलेन्द्र दीवान3,24,245

संबंधित विषय:

Hindi News / Narmadapuram / Hoshangabad Seat 2024 Result: चुनावी मझधार में कांग्रेस के संजय शर्मा और भाजपा के दर्शन सिंह की नाव, नर्मदा मैय्या किसे लगाएंगी पार ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.