नारायणपुर

Narayanpur Naxal Encounter: मुठभेड़ में STF का एक जवान शहीद, 2 अन्य घायल..अब तक 8 नक्सली ढेर

Narayanpur Naxal Encounter: नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के इलाके में जवानों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं एक जवान शहीद हो गया तथा दो अन्य घायल हैं।

नारायणपुरJun 16, 2024 / 07:33 am

Khyati Parihar

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस व नक्सलियों के बीच पिछले 2 दिन से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सली मारे गए है। इस हमले में एक जवान भी वीरगति को प्राप्त हुआ है, वहीं दो और जवानों को गोली लगी है। ये जवान STF का बताया जा रहा है। वहीं कुछ नक्सलियों के भी हताहत होने की खबर है। बता दें कि इस मुठभेड़ में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के बल शामिल हैं और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
अबूझमाड़ में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 8 नक्सली मारे गए हैं और ड्यूटी के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने को घेर रखा है। पिछले दो दिनों में भी क्षेत्र में कई बार रुक-रुककर गोलीबारी हुई है। क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Encounter: नारायणपुर मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, 2 दिनों से चल रही फायरिंग…बढ़ेगा मौत का आकंड़ा

Narayanpur Naxal Encounter: भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल

गौरतलब है कि इसी महीने की 12 तारीख को जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर- दन्तेवाड़ा जिले का डीआरजी, विशेष कार्य बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 53वीं वाहिनी का बल शामिल है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। इससे पहले भी बीते शुक्रवार को कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुतुल गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।
Narayanpur Naxal Encounter

Naxal Encounter: अब तक 8 नक्सली मारे गए

जानकारी के मुताबिक, जवानों को जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर 4 जिलों की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लॉच किया था। इस ऑपरेशन में 4 जिलों से 1 हजार से अधिक जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग करते हुए अबुझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा पहुंची। इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से अब तक 8 नक्सलियों (Naxal Encounter) ढेर हुए है।

पिछले 2 दिन से मुठभेड़ जारी

अबूझमाड़ में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। 14 जून को सुबह मुठभेड़ शुरू हुई। रुक रुक कर नक्सली गोलीबारी कर रहे हैं जिसका जवाब बस्तर के चार जिलों नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांग्रेस के सुरक्षा बल के जवान दे रहे हैं। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने का दावा पुलिस की तरफ से किया जा रहा है।

CG Naxal Encounter: चार जिलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में कुतुल, फरसबेड़ा व कोडतामेटा क्षेत्र में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान आयोजित किया गया। इस संयुक्त अभियान में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और कांकेर के DRG, एसटीएफ व आइटीबीपी 53 वीं वाहिनी के बल को शामिल किया गया। 14 जून से इलाके में मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबल के जवान अंदरूनी क्षेत्र और मुठभेड़ स्थलों में सर्चिंग कर रहे हैं।
Narayanpur Naxal Encounter
यह भी पढ़ें

CG Naxal: जहां फोर्स ने देश के सबसे खूंखार नक्सली को मारा था, वहीं कई हत्या करने वाली उसकी पत्नी भी ढ़ेर

Hindi News / Narayanpur / Narayanpur Naxal Encounter: मुठभेड़ में STF का एक जवान शहीद, 2 अन्य घायल..अब तक 8 नक्सली ढेर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.