नागौर

Rajasthan Result: खींवसर में बेनीवाल की पत्नी जीतेगी या भाजपा प्रत्याशी, समर्थकों में लगी 5-5 लाख की शर्त, VIDEO वायरल

By Elections Result 2024: जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ कस्बे के रतकुड़िया गांव में बेनीवाल और डांगा के समर्थकों के बीच 5-5 लाख की शर्त लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है

नागौरNov 23, 2024 / 09:13 am

Rakesh Mishra

Rajasthan By Elections Result 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज जारी होंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। प्रदेश की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में खींवसर सीट (Khinwsar by election result) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इस बार यहां से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं।
दूसरी तरफ बीजेपी ने बेनीवाल के सहयोगी रहे रेवतराम डांगा को उतारा है। उपचुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले शुक्रवार को जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ कस्बे के रतकुड़िया गांव में बेनीवाल और डांगा के समर्थकों के बीच 5-5 लाख की शर्त लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेनीवाल और डागा के समर्थक खुलेआम शर्त लगाते नजर आ रहे हैं।
इसमें 5-5 लाख रुपए दोनों प्रत्याशियों की जीत पर लगाए गए हैं। दोनों में से जो भी जीतेगा उसका समर्थक 10 लाख रुपए ले जाएगा। गांव के लोग इस संबंध में खुलेआम चर्चा करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस सीट पर इस बार बिना गठबंधन मुकाबला होने जा रहा है। ऐसे में यह मुकाबला हनुमान बेनीवाल के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद बनने की वजह से खींवसर सीट पर उपचुनाव हुए थे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

Hindi News / Nagaur / Rajasthan Result: खींवसर में बेनीवाल की पत्नी जीतेगी या भाजपा प्रत्याशी, समर्थकों में लगी 5-5 लाख की शर्त, VIDEO वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.