bell-icon-header
नागौर

video–बारात से पहले वोट, दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर पहुंचा मतदान करने, – नागौर जिले में दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत से अधिक मतदान

विधानसभा चुनाव -2023-युवाओं ने मतदाताओं को वोट करने के लिए किया प्रेरित

नागौरNov 25, 2023 / 02:15 pm

Ravindra Mishra

नागौर खजवाना के एक मतदान केन्द्र पर वोट डालता दूल्हा।

नागौर. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। सुबह 11 बजे बाद धीरे-धीरे मतदान गति पकड़ने लगा। नागौर जिले की दसों विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक कुल 38.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दिव्यांग, बुजुर्ग व महिलाएं भी इसबार मतदान करने में आगे रहे। युवा मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करते रहे। दोपहर तक मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी। मतदान केन्द्रों पर माकूल सुरक्षा बंदोबस्त रहे। कई युवा बारात से पहले लोकतंत्र के उत्सव में दूल्हे की ड्रेस में मतदान करने पहुंचे
मतदान की यह रही स्थिति
नागौर सुबह 9 बजे तक मतदान
लाडनू-7.83
डीडवाना-7.94
जायल-7.54
नागौर-9.15
खींवसर-9.29
मेड़ता-7.08
डेगाना-10.01
मकराना-9.68
परबतसर-10.71
नावां-9.8 प्रतिशत रहा

नागौर सुबह 11 बजे तक मतदान
लाडनू-23.66
डीडवाना-22.3
जायल-22.3
नागौर-22.47
खींवसर-22.4
मेड़ता-21.21
डेगाना-20.54
मकराना-24.6
परबतसर-25.83
नावां-23.4


नागौर सुबह 01 बजे तक मतदान
लाडनूं- 38.64
डीडवाना-36.64
जायल- 37.27
नागौर-38.39
खींवसर-37.15
मेड़ता-31.24
डेगाना-40.23
मकराना-40.09
परबतसर-41.82
नावां-40.02 प्रतिशत रहा

Hindi News / Nagaur / video–बारात से पहले वोट, दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर पहुंचा मतदान करने, – नागौर जिले में दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत से अधिक मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.