bell-icon-header
नागौर

अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान की कार्यकारिणी में होंगे बदलाव

समिति की बैठक में लिया निर्णय, देशभर से बनाए जाएंगे अधिक से ​अधिक सदस्य

नागौरSep 15, 2024 / 06:32 pm

shyam choudhary

नागौर. अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल में रविवार को समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुखराम खुडख़ुडिय़ा ने की। बैठक में मेले के दौरान दान पात्रों में प्राप्त राशि को एकत्र किया गया तथा मंदिर के आगामी कार्य सम्पादन के लिए कार्य योजना बनाई गई। इस दौरान अध्यक्ष सहित सरपंच शिवकरण धौलिया, गोशाला अध्यक्ष शिवकरण धौलिया, कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, कंवराराम धौलिया, सदस्य हरिराम जाजड़ा, श्रवण धौलिया, सुरेन्द्र खुडख़ुडिय़ा सहित अन्य सदस्यों ने चर्चा के बाद निर्णय किया कि समिति में निष्क्रिय लोगों को हटाकर देशभर से अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर कार्यकारिणी का विस्तार किया जाए, ताकि मंदिर निर्माण सहित अन्य कार्यों में तेजी आए। खुडख़ुडिय़ा ने बताया कि सम्पूर्ण भारत से कोई भी व्यक्ति मंदिर समिति का सदस्य बन सकता है, इसके लिए आगामी 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बैठक रखी गई है, जिसमें पहुंचकर सदस्यता ग्रहण कर सकेंगे। रविवार को बैठक के दौरान तेजाजी मंदिर के दान पात्र में मेले के दौरान आए रुपए गिने गए। जानकारी के अनुसार एक दान पात्र से 11 लाख से अ​धिक रुपए निकले। बाकी के दान पात्रों की गिनती होनी है।

Hindi News / Nagaur / अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान की कार्यकारिणी में होंगे बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.