खींवसर विधानसभा सीट के उप चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना राजकीय विधि महाविद्यालय परिसर में होगी। यहां सभी ईवीएम त्रिस्तरीय हथियारबंद सुरक्षा घेरे में रखी हुई है। इसके लिए महाविद्यालय में २ स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने पत्रकारों को बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे लॉ कॉलेज में शुरू होगी। मतगणना 20 राउण्ड में होगी। इसके लिए सौ से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। प्रत्याशियों के एजेंट समेत कर्मचारी व मीडिया के प्रवेश को अलग-अलग रखा है। मतगणना के दौरान करीब साढ़े नौ सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के लिए स्थान चिह्नित किए हैं। मतगणना के दौरान ऑब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे। किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
कलक्टर पुरोहित एवं एडीएम चम्पालाल जीनगर मतगणना स्थल का दौरा किया। उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था जांचने व मतगणना की तैयारियों का भी जायजा लिया। मीडिया सेंटर, मतगणना कक्ष, अल्पाहार एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश भी दिए। मतगणना स्थल में बेरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे व रोशनी की व्यवस्था देखी। यहां 24 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के अलावा दो प्राधिकृत अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
20 राउंड में गिने जाएंगे वोट खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान हुआ था, जिसमें 75.88 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। मतगणना शनिवार को होगी। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से विधि महाविद्यालय में विधानसभा प्रत्याशियों, मतदान अभिकर्ताओं और मतगणना कर्मियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था की है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल होंगी तथा 20 राउंड होंगे। इसके साथ 4 टेबल पर पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।
खींवसर में मतदान प्रतिशत बढ़ा राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में खींवसर मतदान प्रतिशत बढ़ा है। खींवसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2023 के मतदान प्रतिशत 73.49 की तुलना में अब उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़कर 75.8 रहा। पिछले वर्ष हुए विधानसभा आम चुनाव 2023 की तुलना में इस उपचुनाव में महिलाओं की मतदान में भागीदारी भी बढ़ी है। वर्ष 2023 में खींवसर क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.22 से बढ़कर अब उपचुनाव में 74.61 प्रतिशत हो गया है।
यातायात… डायवर्जन तथा पार्किंग की विशेष व्यवस्था मतगणना के दौरान नागौर की यातायात डायवर्जन तथा पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। ट्रेफिक सीओ उम्मेद सिंह ने बताया कि अजमेर – मूण्डवा, डीडवाना, लाडनूं, जोधपुर एवं बीकानेर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से मतगणना तक नागौर में प्रवेश निषेध रहेगा। सभी भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग करेंगे। बीकानेर की तरफ से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन बाबा रामदेव होटल-गुड़ला तिराहा-थाम्बोलाई (लाडनू – डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड से शहर में प्रवेश करेंगे तथा इसी के जरिए ही अपने गन्तव्य स्थानों पर आ-जा सकेंगे। जोधपुर की तरफ से आने वाले समस्त छोटे-बडे वाहन कुरंजा तिराहा – बासनी चौराहा ( रोटरी क्लब चौराहा ) बाबा रामदेव होटल गुड़ला तिराहा थाम्बोलाई (लाडनू – डेह रोड) होते हुए विजय वल्लभ चौराहा बस स्टैण्ड से प्रवेश करेंगे। अजमेर, डीडवाना, लाडनू रोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग मूण्डवा चौराहा होते हुए नागौर स्टेडियम के अन्दर रहेगी। मतगणना में बीकानेर एवं जोधपुर रोड की तरफ से आने वाले वाहन रोटरी चौराहा से बासनी पुलिया होते हुए पशु प्रदर्शनी स्थल नागौर में वाहन पार्क करेंगे।यह रहेगी पार्किंग व्यवस्थामतगणना में आने वाले समस्त प्रत्याशी व एजेन्ट नागौर स्टेडियम के अन्दर तथा मतगणना में शामिल होने वाले समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने वाहनों की पार्किंग मिर्धा काॅलेज के पीछे के मैदान, जोधपुर व बीकानेर की तरफ से आने वाले प्रत्याशी व एजेन्ट पशु प्रदर्शनी स्थल के अन्दर पार्किंग कर सकेंगे। नागौर स्टेडियम से मानासर चौराहा तक प्रशासनिक तथा पुलिस वाहनों के अतिरिक्त समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।