bell-icon-header
नागौर

जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाकर मुस्कुराई समाज की प्रतिभाएं

Sep 30, 2024 / 06:08 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/15
नागौर. किसान छात्रावास में रविवार को जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने लोक देवता तेजाजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ समारोह की औपचारिक शुरुआत की।
2/15
 समाज के वयोवृद्ध नागरिकों एवं युवाओं ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने ने अपनी जीवन यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों और कार्यानुभवों को साझा किया। उन्होंने विचारों और भावों को सही दिशा प्रदान करने के साथ ही दृढ़ संकल्प को सफलता का मुख्य आधार बताया।
3/15
370 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. शंकरलाल जाखड़ ने बताया कि सम्मान समारोह में राजकीय सेवा में चयनित अभ्यर्थियों सहित सामाजिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 
4/15
इनमें नागौर निवासी शिवांग गोदारा का आईपीएस में चयन हुआ, जबकि आरएएस में अमन चौधरी व नेमाराम रॉयल, आरपीएस में ओमप्रकाश गोदारा सहित विविध राजपत्रित पदों के लिए चयनित सुरेंद्र फुलफगर, सुगनी, सीमा रेवाड़, मंजू गोदारा, जगदीश राम, सुमन भाकल, अंजू बेनीवाल, अनीता, रमेश सिंवर आदि को सम्मानित किया गया। सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए शिवराम, डॉ. शंकरराम पूनिया, मोहनराम गोदारा, रणवीर ठोलिया, अशोक फिडोदा, हंसा चौधरी, धर्माराम गोदारा, रामप्रकाश बिशु, पहलवान सारण, रणजीत सिंह, योगेश चौधरी, सुखराम चौधरी, रघुनाथ सिंवर, बुधाराम जाजड़ा, उगमाराम बडारड़ा, शोभाराम गोदारा, धर्मपाल डोगीवाल, सुरजाराम चौधरी आदि को सम्मानित किया। इसी प्रकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सहित मेडिकल एजुकेशन व बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कुल 370 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
5/15
इन्होंने दिया सहयोग
आयोजन समिति के संयुक्त सचिव एडवोकेट गोविंद कड़वा, उपाध्यक्ष माणक चौधरी, हनुमानराम फूलफगर, ओमप्रकाश इनानिया, डॉ. ओमप्रकाश पूनिया, रामप्रकाश बिशु, डॉ. रामेश्वर सांगवा, रामनिवास धेड़ू, देवेंद्र कुड़ी, महावीर काला, सोहनराम खिलेरी आदि ने समारहो आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपए का अंशदान देने पर डॉ. कैलाश खोजा का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ. भूपेश बाजिया ने किया। समिति के सचिव दरियाव चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया।
6/15
उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रेमसुख चौधरी ने विज्ञान व तकनीक के युग में युवाओं को भटकाव से बचने की प्रेरणा दी। समुद्र मंथन के पौराणिक प्रसंग और बाबा भारती व डाकू खड़कसिंह की कहानी के माध्यम से चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने परिवार व समाज के विश्वास पर खरे उतरने के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुगनाराम चौधरी ने कहा कि सही और गलत का विवेक जागृत करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। नागौर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र चौधरी ने ठेठ मारवाड़ी अंदाज में लोक प्रचलित मान्यता ‘अकल हियां ऊपजै दीन्हा लागै डाम’ का उदाहरण देते हुए बाहरी नियंत्रण के बजाय आत्मानुशासन की श्रेष्ठता को समझाया।
7/15
 नवचयनित आरएएस अधिकारी अमन चौधरी ने कृषक जीवन को कर्मठता और सामाजिक सद्भाव का जीवंत उदाहरण बताते हुए युवाओं से चरित्र निर्माण एवं कौशल विकास के माध्यम से उपयोगी बनाने का आह्वान किया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित नेमाराम चौधरी ने कहा कि मोबाइल से दूरी और किताबों से दोस्ती आज के संदर्भ में सफलता का मूल सूत्र है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा और दिखावे से दूरी रखते हुए सरल, सहज सक्रिय जीवन शैली अपनाने की बात कही।
8/15
नागौर. कृषि मंडी सचिव को सम्मानित करते अतिथि।
9/15
10/15
नागौर. जाट समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।
11/15
12/15
 एसपी नारायण टोगस ने युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी और सोशल मीडिया के एडिक्शन पर चिंता जाहिर करते हुए ईर्ष्या भावना एवं अंधानुकरण के बजाय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अच्छे व्यक्तियों की संगत को सफलता के लिए उपयोगी बताया।
13/15
राजस्थान राज्य विद्युत निगम के महानिदेशक नथमल डिडेल (आईएएस) ने बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ संस्कारों की महत्ती आवश्यकता बताई । उन्होंने अध्ययन एवं कॅरियर निर्माण के लिए पारिवारिक और सामाजिक मार्गदर्शन व नियंत्रण की आवश्यकता बताई।
14/15
सोशल मीडिया का सदुपयोग करें
अध्यक्षीय उद्बोधन में जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ ने शिक्षा और संस्कारों में समन्वय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के युग में युवाओं को सचेत रहना होगा। उन्होंने मृत्यु भोज और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का संदेश दिया। युवाओं से मजबूरी के बजाय मजबूती को अपनाने का आह्वान किया।
15/15
सम्मान समारोह में नशे से दूर रहने व शिक्षा पर जोर देने का आह्वान

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मान पाकर मुस्कुराई समाज की प्रतिभाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.