bell-icon-header
नागौर

श्रमदान से कांसोलाव तालाब का निखरा स्वरूप, ग्रामीणों ने उत्साह के साथ की सफाई

नागौरJun 24, 2024 / 05:28 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/5
रोल. राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रविवार को रोल कस्बे के कांसोलाव तालाब पर श्रमवीरों ने तेज धूप में श्रमदान किया तो तालाब का स्वरूप निखरा उठा। श्रमदान में ग्रामीणों का उत्साह परवान पर रहा। कई महिलाएं व पुरुष श्रमदान में शामिल हुए।
2/5
श्रमदान के लिए सुबह 7 बजे से पहले ही लोग तालाब पर पहुंच गए। तालाब की मुख्य पाल पर तगारे एवं फाबड़ों को लेकर एकत्र हुए और श्रमदान शुरू हुआ। श्रमवीरों ने श्रमदान कर तालाब के सूखे पेटे की खुदाई एवं साफ-सफाई की। तगारे एवं फावड़ों की सहायता से तालाब के पेटे में जमा कचरा, पत्थरों को खोद कर हटाया गया। मिट्टी खुदाई कर पाल पर डालीं गई। महिलाओं ने खूब भागीदारी निभाई।
3/5
रोल. कांसोलाव तालाब पर श्रमदान कर साफ सफाई करते तथा तालाब की खुदाई करते ग्रामीण।
4/5
जल संरक्षण की शपथ
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने श्रमदान करने के बाद जल संरक्षण की शपथ ली। उन्होंने कहा कि श्रमदान के माध्यम से क्षेत्र के अन्य जलस्रोतों की सफाई कर उनकी दशा सुधारी जाएगी। मानसून से पहले सूखे तालाब व अन्य जलस्रोतों का सफाई कार्य करना जरूरी है। पत्रिका का यह अभियान सराहनीय है, जिससे पानी का संचय हो जाता है।
5/5
इस मौके पर रोल सरपंच मनफूल सिंह डिडेल ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान ने जनता को पानी का महत्व समझाने का कार्य किया है । उन्होंने जलसंरक्षण के लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प भी दोहराया। सरपंच ने लोगों को जल बचाने एवं खेती के लिए ड्रिप सिस्टम अपनाने के लिए प्रेरित किया।
अंत में सभी ने जल है, तो कल है जैसे नारे लगाते हुए जल जंगल और जीवन बचाने के लिए पेड़ लगाने व पानी बचाने की अपील की।
श्रमदान में आत्माराम भाटी, जीवणराम डिडेल,बिरदीचंन्द भाटी,सूरा डिडेल,मनीराम ,सहीराम ,हरिराम, मुरली ,शैतानराम मेद्यवाल,ओमप्रकाश मेद्यवाल मोनूशर्मा,प्रेमाराम,सुमन,भंवराई, तीजा, मंजू, जशोदा,सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / श्रमदान से कांसोलाव तालाब का निखरा स्वरूप, ग्रामीणों ने उत्साह के साथ की सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.