डिस्कॉम कार्यालय के अधीन आने वाले फरड़ोद गांव के ग्रामीणों के पास दो महीने पहले जिनके बिजली के बिल माइनस में थे, उन लोगों के घरेलू कनेक्शन के बिल दो महिने बाद नवम्बर महिने में जब ग्रामीणों के घर पहुंचे तो हर कोई हैरान था। जिन ग्रामीणों के बिल माइनस में थे वो प्लस होकर बीस हजार से एक लाख नब्बे हजार तक आ गए। ग्रामीणों ने जब इस मामले पर ध्यान दिया तो पता चला यह बिल किसी एक व्यक्ति के नहीं बल्कि काफी लोगों के बिजली के बिल बढ़कर आए है।
पहला केस
कुल्समबानो पत्नी रहमत अली का पिछला बिल माईनस आठ रुपए था, यानी पिछले बिल के अनुसार आठ रुपए डिस्कॉम द्वारा इनको देने थे। लेकिन नवम्बर माह में दो महिने बाद इनके घर बिजली का बिल एक लाख सत्तासी हजार रुपए आया। जब यह बिल मिला तो इनके होश उड़ गए। जब गांव में उन्होंने इस बात का जिक्र किया वहां मौजूद लोगों ने भी बिल बढ़कर आने की बात कही। दूसरा केस
कचादिन पुत्र सुलेमान तेली के 53207 रुपए का बिजली का बिल आया। दो महीने पूर्व इनका बिल 4.25 रुपए था। घरेलू कनेक्शन पर बिजली विभाग ने इस कदर बिलों को बढ़ाकर भेज दिया कि ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। गांव में कई लोगों के हजारों रुपए के बिल आए है। इन बिलों के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए तो बिल भरने की अंतिम तारीख 20 नवम्बर निकलने के बाद डिस्कॉम के जेईएन ने गुरूवार को ग्राम पंचायत पर पहुंच कर सुध ली और गलती से आए बिलों को सुधारने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों में आक्रोश, बिजली विभाग के खिलाफ लगाए नारे
फरड़ोद गांव के ग्रामीणों ने बिल ज्यादा आने को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाए। जागो डिस्कॉम के नुमाइंदों जागो के साथ न्याय करने की पुकार के नारे लगाए। ग्रामीण नवरत्न,कैलाशराम,नथुराम ने बताया कि बिल बढ़कर डिस्कॉम की गलती से आए है। बिलों में सुधार को लेकर डिस्कॉम अधिकारियों से चर्चा हुई है।
इनका कहना है
डिस्कॉम जेईएन ज्योति स्वरूप ने बताया कि बिलों में बढ़ोत्तरी किस तरह हुई है। युनिट बढ़कर आए है तथा कहां गलती हुई है, इस सबंध में जानकारी जुटा रहे है तथा गलती से बिल ज्यादा आए है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया है, जल्द ही निस्तारण होगा।