scriptRajasthan News: केस दर्ज होने के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल गरजे, भाजपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप | Rajasthan News: Case filed against Khinvsar MLA Hanuman Beniwal | Patrika News
नागौर

Rajasthan News: केस दर्ज होने के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल गरजे, भाजपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Rajasthan News: डॉ. मिर्धा एवं कैलाश की ओर से निर्वाचन विभाग को सौंपी गई ​शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच परीक्षण करवाकर पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है

नागौरMay 06, 2024 / 02:13 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल व अन्य के खिलाफ कुचेरा थाने में चुनाव के दौरान धारा-144 की अवहेलना, आवागमन बाधित करने, बिना अनुमति के सभा को संबोधित करने और भीड़ को थाने भेजने का मामला दर्ज किया गया है। चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर कुचेरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। नागौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा व कैलाश मिर्धा ने शिकायत दी थी।
वहीं विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सत्ता के इशारे पर यह झूठा केस दर्ज किया गया है। मैं तो माहौल शांत करने गया था। पुलिस और प्रशासन सभी ने चुनाव के दौरान मेरे साथ गलत व्यवहार किया। इस झूठे केस के खिलाफ हाईकोर्ट के अलावा चुनाव आयोग के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराएंगे।
पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार भाजपा की नागौर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा ने सामान्य पर्यवेक्षक के समक्ष एवं कसनाऊ रोड कुचेरा निवासी कैलाश मिर्धा ने ​शिकायत सौंपी थी। ​शिकायत में बताया गया था कि हनुमान बेनीवाल व अन्य व्य​क्तियों ने नागौर जिले में धारा 144 का उल्लंघन किया है। बेनीवाल ने लोगों की भीड़ इकट्ठी करके थाने भेजने का आह्वान किया है। उन्होंने उक्त भीड़ को संबो​धित किया है। सभा, जुलूस या अन्य आयोजन की अनुमति नहीं ली गई है। 19 अप्रेल को कुचेरा कस्बे में दो पक्षों में आपसी झड़प हुई एवं बेनीवाल ने बस स्टैंड आम सड़क पर लोग एकत्रित करके आवागमन बा​धित किया है।

Hindi News/ Nagaur / Rajasthan News: केस दर्ज होने के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल गरजे, भाजपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो