bell-icon-header
नागौर

दशमी पर बुटाटी धाम में उमड़ी जातरुओं की भीड़, पैर रखने तक की जगह नहीं मिली

संध्या आरती दर्शन के लिए जातरुओं की भीड़

नागौरApr 21, 2024 / 05:10 pm

Ravindra Mishra

कुचेरा. क्षेत्र के बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मंदिर में गुरुवार को चेत्र शुक्ला दशमी पर संध्या आरती दर्शन के लिए जातरुओं की भीड़ उमड़ी । दोपहर बाद से ही विभिन्न वाहनों से जातरुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। आरती के समय मन्दिर परिसर में जातरूओं की भारी भीड़ होने से पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। परिक्रमा के लिए जातरु कतारों में खड़े अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। गौरतलब है कि दशमी व एकादशी को दो परिक्रमाएं व आरती दर्शन के लिए जातरू दशमी की शाम ही बुटाटी धाम पहुंचा शुरू हो जाते हैं।
नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थामन्दिर में संध्या आरती दर्शन के लिए जातरुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बुटाटी व पदाधिकारियों के निर्देशन में समिति कार्मिकों, लकवा पीड़ितों के परिजनों ने भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की।
केसी1904बीई : कुचेरा. बुटाटी धाम में संध्या आरती के समय लगी जातरुओं की भीड़।

Hindi News / Nagaur / दशमी पर बुटाटी धाम में उमड़ी जातरुओं की भीड़, पैर रखने तक की जगह नहीं मिली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.