scriptहमले में घायल नवीन की मौत, लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन | Patrika News
नागौर

हमले में घायल नवीन की मौत, लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

नागौरJun 25, 2024 / 07:33 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
1/8
नागौर. बाजरवाड़ा में बंद दुकान तो बैठे कारोबारी।
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
2/8
नागौर. शहर के बाजरवाड़ा में गत गुरुवार को आधा दर्जन बदमाशों के हमले से घायल युवक ने सोमवार को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
3/8
 हत्या के आरोपियों की गिरतारी व परिजन को मुआवजा देने की मांग पर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरतार किया।
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
4/8
पुलिस के अनुसार नवीन सोनी (29) निवासी शारदापुरम 20 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे बाजरवाड़ा स्थित अपनी आभूषण बनाने की दुकान पर कारीगर के साथ काम कर रहा था। इस दौरान दीपकचंद सोनी, मुकेश सोनी, छोटमल सोनी, सुंदरलाल सोनी सहित कुछ अन्य आए और लाठियों से नवीन सोनी के साथ बेरहमी से मारपीट की। तीन से चार मिनट तक उसे बुरी तरह लाठियों से पीटा, इसका वीडियो भी वायरल हुआ। कोतवाली थाना पुलिस उसे जेएलएन अस्पताल ले गई जहां गंभीर अवस्था में उसे जोधपुर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
5/8
नवीन की मौत के बाद सोनी समेत अन्य समाज के लोग आक्रोशित हो गए। वे यहां बाजरवाड़ा में एकत्र होकर जुलूस के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां मांग संबंधी ज्ञापन दिया गया जिसमें आश्रित को नौकरी, एक करोड़ मुआवजा तथा सभी आरोपियों की शीघ्र गिरतारी की मांग की।
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
6/8
दिनभर गहमागहमी, समझाइश में लगी रही पुलिस
नवीन की मौत के बाद से ही शहर में गहमागहमी शुरू हो गई। जहां शहर के बाजरवाड़ा में लोगों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई वहीं आक्रोश देखते हुए शेष आरोपियों की गिरतारी के लिए टीमें रवाना की। कोतवाली में एएसपी सुमित कुमार व नेमीचंद खारिया से दोपहर में एक प्रतिनिधिमण्डल मिला जिनकी मांगों पर आश्वस्त किया गया पर इधर से लोगों की भीड़ शाम करीब चार बजे रैली के रूप में पहुंची जहां प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। लोगों ने अपनी मांग से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया।
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
7/8
आक्रोश... पहले क्यों नहीं किया पाबंद
नवीन की मां अंतु की ओर से इन हमलावरों की धमकी के बारे में कोतवाली थाना पुुलिस को 12 जून को भी रिपोर्ट दी थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया वरना नवीन की जान नहीं जाती। पुलिस की लापरवाही के चलते नवीन की जान गई है, ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
Naveen died of injuries in the attack, people demonstrated in front of the Superintendent of Police office
8/8
चार आरोपियों को गिरतार कर लिया, शेष अन्य को जल्द पकड़ा जाएगा। अन्य मांग के संदर्भ में सरकारी स्तर पर निर्णय होगा।
सुमित कुमार, एएसपी, नागौर
ये चार किए गिरतार
सुंदरलाल सोनी व छोटमल सोनी सगे भाई हैं, हमलावर के तौर पर सुंदरलाल के पुत्र पंकज सोनी व छोटमल के पुत्र मुकेश सोनी समेत तीन-चार अन्य अज्ञात शामिल बताए। पुलिस ने मुकेश सोनी, पंकज सोनी, दीपकचंद सोनी एवं रामजीवण को गिरतार किया है, शेष की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / हमले में घायल नवीन की मौत, लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.