दरअसल, बिल की राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की लंबी फेहरिस्त है। जिले में घरेलू श्रेणी के कुल 3 लाख 57 हजार 453 उपभोक्ता हैं। इनमें से ज्यादातर ने अभी तक बिजली का बिल जमा नहीं कराया है। अब तक औसतन 65 प्रतिशत उपभोक्ता हैं, जिन्होंने बकाया बिल जमा कराया है। शेष 35 प्रतिशत ऐसे उपभोक्ताओं हैं जिन्होंने अब तक राशि जमा नहीं कराई है। अधिकारियों के अनुसार अजमेर डिस्कॉम में शामिल जिलों में नागौर वृत बकाया वसूली के मामले में सबसे निचले पायदान पर है।
साढ़े 16 करोड़ की बिजली जला दी
के लेखाकर दिनेश टेलर के अनुसार मेड़ता, मूण्डवा, कुचेरा, नागौर, जायल एवं डेगाना डिवीजन के उपभोक्ताओं ने इस वित्त वर्ष में साढ़े 16 करोड़ रुपए की बिजली जलाई, जबकि 73 करोड़ का बकाया पहले से ही चल रहा था। उपभोक्ताओं ने पहले का बकाया जमा नहीं किया और वर्तमान की वसूली में बहानेबाजी कर रहे हैं। जबकि बकाया का आंकड़ा 98 करोड़ पहुंच गया है। विभाग ने बकाएदारों को नोटिस भेजना शुरू किया है। नागौर शहर पर तीन करोड़ का बकाया
नागौर उपखण्ड के शहरी क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं की कुल संख्या 22 हजार है। तीन हजार व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ता हैं, यानी कुल उपभोक्ताओं की संख्या 25 हजार है। इसमें केवल 11 हजार उपभोक्ताओं से ही वसूली हुई है। पचास फीसदी ने बिल जमा नहीं कराया है। घरेलू कनेक्शनधारकों में से 11 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक बिजली का बिल नहीं जमा कराया है। इन पर डिस्कॉम का कुल 2.20 करोड़ बकाया है।
इसी तरह से व्यवसायिक श्रेणी में तीन हजार में से 2382 उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा तो करा दी, लेकिन 618 उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली का बिल नहीं भरा है। इन पर कुल बकाया राशि का आंकड़ा करीब 80 लाख बताया जाता है। इधर. डिस्कॉम एमडी के निर्देश पर वसूली अभियान तेज करते हुए डिस्कॉम ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 25 बकाएदारों के कनेक्शन काटे। इन पर विभाग का कुल 3.12 लाख बकाया था। बकायादारों से 12.52 लाख की वसूली की गई।
शनिवार, रविवार भी जमा होंगे बिल
अभियंता (शहर) तरुण खत्री ने बताया कि बकाया बिल जमा करने के लिए विभाग के कैश काउण्टर शनिवार एवं रविवार को भी खुले रहेंगे। उपभोक्ता बकाया बिजली बिल राशि अवकाश दिनों में भी आकर जमा करा सकते हैं। वहीं, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी का कहना है कि बकाया वसूली के लिए प्रबंध निदेशक की ओर से मिले निर्देश पर विभाग अभियान चल रहा है। अभियंताओं को शतप्रतिशत वसूली के निर्देश हैं। बिल राशि जमा नहीं कराने वालों के बिजले कनेक्शन काटे जाएंगे।