नागौर

Nagaur News: दर्दनाक सड़क हादसे में AEN पति और पत्नी की मौत, 3 बच्चों के सिर से उठा माता-पिता साया

नागौर जिले में बीकानेर हाईवे पर बाराणी गांव के पास शनिवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में पति और पत्नी की मौत हो गई।

नागौरJun 30, 2024 / 12:17 pm

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के नागौर जिले में बीकानेर हाईवे पर बाराणी गांव के पास शनिवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में जोधपुर डिस्कॉम में सहायक अभियंता और पत्नी की मौत हो गई। दो बेटियां और एक बेटा और दूसरी कार का चालक घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार जोधपुर में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी अशोक शर्मा पत्नी सुमन और बेटी मीनल, मानसी और बेटा युवराज के साथ कार से बीकानेर जा रहे थे। वहां रिश्तेदार के सेवानिवृत्तिका कार्यक्रम था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन नए जिलों पर छाया संकट! कांग्रेस विधायक बोले- ‘ईंट से ईंट बजा देंगे’

बाराणी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से भिड़ंत हो गई। आगे की सीट पर बैठे अशोक और पत्नी सुमन फंस गए। पीछे वाली सीट पर मृतक दम्पती अशोक व सुमन। बैठीं दोनों बेटियां और बेटा घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को कारों से बाहर निकाला और जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान अशोक शर्मा (52) और पत्नी सुमन (50) की मौत हो गई। उधर, जांगलू गांव निवासी कार चालक मनोहरसिंह गंभीर घायल हो गया। उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

CM भजनलाल आज एक साथ देंगे तीन बड़ी सौगातें, राजस्थान के किसानों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur News: दर्दनाक सड़क हादसे में AEN पति और पत्नी की मौत, 3 बच्चों के सिर से उठा माता-पिता साया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.