scriptसांसद हनुमान बेनीवाल ने अठियासन में भूमि पूजन कर जय स्तंभ निर्माण की स्थापना की | Patrika News
नागौर

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अठियासन में भूमि पूजन कर जय स्तंभ निर्माण की स्थापना की

नागौरJul 19, 2024 / 11:34 am

चंद्रशेखर वर्मा

MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
1/10
जयमल नगर व जयमल स्तंभ का प्रस्तावित मॉडल
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
2/10
नागौर. अठियासन में भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले सुबह साढ़े आठ बजे शहर के लोढ़ा की चौक स्थित पींचा पैलेस से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुुए सुशील आराधना भवन पहुंची। पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं रानी कलर की साड़ी धारण किए थीं। इस दौरान श्रावक-श्राविकाएं जैनाचार्य जयमल महाराज का जयघोष करते चल रहे थे। सुशील आराधना भवन में श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वी हेमप्रभा व बिंदुप्रभा से महामांगलिक श्रवण किया। इसके पश्चात जयमल नगर पहुंचे। भूमि पूजन स्थल पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
3/10
यह भी रहे मौजूद : समारोह में महेंद्र मुथा, रोशनलाल नाहर, सुनील गादिया, मल्ली कुमार डागा, शांतिलाल चोपड़ा, महेन्द्र, गौतमचंद रुणवाल, प्रकाशचंद बोहरा, शांतिलाल कोठारी, गौतमचंद बाघमार, सुनील चौधरी, संजोग पींचा, गौतमचंद , प्रकाशचंद बैद, महावीरचंद भूरट, पार्षद नवरतनमल बोथरा, पार्षद दीपक सैनी, प्रकाशचंद बोहरा, किशोरचंद ललवानी, गिरधारी चौरड़िया, अमीचंद सुराणा, सुरवीर सुराणा, नरेंद्र संखलेचा विजयराज नाहर, प्रेमचंद छल्लानी, जगदीश माली, परमेश गुरा आदि मौजूद थे।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
4/10
नागौर. जय स्तंभ भूमि पूजन कार्यक्रम से पूर्व शहर में निकाली गई शोभायात्रा।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
5/10
कार्यक्रम के दौरान समणी सुगमनिधि एवं समणी सुधननिधि ने प्रवचन देते हुए भूमि पूजन की प्रासंगिकता के साथ जयमल महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की विनीता पींचा, पुष्पा ललवानी, रेखा सुराणा, संगीता चौरड़िया, मंजू देवी लोढ़ा ने मंगलाचरण किया। गुड़िया घीयां और विनीता पींचा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशचंद बोहरा ने स्वागत भाषण दिया।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
6/10
सांसद ने अठियासन में भूमि पूजन कर जय स्तंभ निर्माण की रखी नींव
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
7/10
शहर के निकट अठियासन गांव स्थित गुरु जयमल नगर में गुरुवार को जय स्तंभ निर्माण कार्य की नींव रखी गई। जैन समणी सुगमनिधि एवं समणी सुधननिधि के सानिध्य में विधि विधान से हुए जैनाचार्य जयमल स्तंभ निर्माण भूमि पूजन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के कई जिलों से जैन समाज के लोग शामिल हुए।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जैनाचार्य जयमल महाराज का नागौर की धरती से गहरा रिश्ता रहा है। उनकी स्मृति में जय स्तंभ का निर्माण सराहनीय कार्य है। उनके जीवन के अंतिम 13 वर्ष का स्थिरवास नागौर में हुआ था और 31 दिन के संथारे के साथ नागौर में ही उनका देवलोकगमन हुआ। इस स्तंभ निर्माण से निश्चित रूप से नागौर में अध्यात्म की अमृतधारा बहेगी। उन्होंने कहा कि जय स्तंभ के निर्माण में उनकी ओर से हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान सांसद बेनीवाल व नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा का सम्मान किया गया।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
8/10
जयमल नगर व जयमल स्तंभ का प्रस्तावित मॉडल
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बोहरा ने 15 हजार स्क्वायर फीट व भूमि पूजन के लाभार्थी परिवार ने 15 हजार स्क्वायर फीट जगह जय स्तंभ के आसपास खरीदकर अनुसंधान केंद्र को देने की घोषणा की। भूमि पूजन के लाभार्थी किशनलाल, रितेश कुमार, प्रणव कुमार कोठारी परिवार रहे। गौतम प्रसादी के लाभार्थी चंपालाल, विजयसिंह, रणजीतमल, धनेश, प्रियंक, मिवान पींचा रहे। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशचंद बोहरा , राष्ट्रीय महामंत्री स्वरूपचंद लुंकड़ जलगांव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गौतमचंद कोठारी , भूमि दानदाता परिवार के बनेचंद नाहर, रेवंतमल नाहर व प्रेमलता नाहर, जय स्तंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन रेवंतमल नाहर, नवरतनमल बोकड़िया सेलम आदि मौजूद थे।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
9/10
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम की व्यवस्था में कमलचंद ललवानी, हरकचंद ललवानी, पूनमचंद बैद, रूपेश पींचा, नरपतचंद ललवानी, जितेंद्र चौरडिय़ा, ललित सुराणा, मुकेश ललवानी, राजू नाहटा, प्रदीप बोहरा, सुरेन्द्र बांगानी, हरकचंद नाहर, मनोज नाहर, पारस भूरट, भरत चौरडिय़ा, शांतिलाल भूरट, प्रीतम ललवानी सहित राष्ट्रीय संघ, नागौर संघ, जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन व जैनाचार्य गुरु जयमल प्राच्य विद्या अनुसंधान केंद्र के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।
MP Hanuman Beniwal established the construction of Jai Stambh by doing Bhoomi Pujan in Athiyasana.
10/10
देश के विभिन्न राज्यों से कार्यक्रम में शामिल होने नागौर आए जैन समाज के लोग

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / सांसद हनुमान बेनीवाल ने अठियासन में भूमि पूजन कर जय स्तंभ निर्माण की स्थापना की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.