इस बीच पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। चुनाव परिणाम के बाद मिर्धा ने कहा कि खींवसर की 36 कौम की जनता ने हनुमान बेनीवाल का घमंड तोड़ दिया है।
नागौर की खींवसर उपचुनाव के आखिरी 20वें राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 13870 वोटों की बढ़त मिली। 20वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 108402 और रालोपा की कनिका बेनीवाल को 94532 को वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को केवल 5434 वोट मिले हैं। उनकी जमानत जब्त हो गई है। वहीं जीत के बाद डांगा ने कहा कि खुशी के जश्न में किसी तरह का गलत ना बोलें और ना ही किसी तरह का कोई गलत नारा लगाना है।
यह भी पढ़ें