दरअसल, खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पार्टी का चुनाव में हारना उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि खींवसर सीट पर फिर से जीत हासिल करने के लिए हनुमान बेनीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी थी। उनकी पत्नि को हराने वाल रेवंतराम डांगा पहले खुद आरएलपी में ही थे और बेनीवाल के खास माने जाते थे। इस हार के बाद अब राजस्थान में आरएलपी की विधानसभा में एक भी सीट नहीं है।
कांग्रेस की जमानत जब्त
बता दें, नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना के बाद भाजपा ने जीत दर्ज की है। भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा ने 13870 वोटों से जीत दर्ज की है, उन्होंने आरएलपी की कनिका बेनीवाल को हराया है। रेवंतराम डांगा को 108402 और रालोपा की कनिका बेनीवाल को 94532 को वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी को केवल 5434 वोट मिले हैं। उनकी जमानत जब्त हो गई है। बता दें कांग्रेस की टिकट घोषणा के बाद से ही रतन चौधरी को अन्य के मुकाबले कमजौर प्रत्याशी बताया जा रहा था। यह भी पढ़ें