scriptखींवसर विधानसभा सीट: आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे | Khinvsar Assembly Seat: In the eighth round, RLP's Kanika Beniwal is leading by 645 votes from Khinvsar | Patrika News
नागौर

खींवसर विधानसभा सीट: आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे

नागौर.खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय के विधि महाविद्यालय में शुरू हुई। आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे हो गई।

नागौरNov 23, 2024 / 11:23 am

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

कनिका बेनीवाल

खींवसर विधानसभा सीट उप चुनाव-2024

भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 645 वोट से पिछड़े

नागौर.खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय के विधि महाविद्यालय में शुरू हुई। आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे हो गई। भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 645 वोट से पिछड़ गए हैं।मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है जिनमें 20 राउंड में मतगणना होगी।
यहां भाजपा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे। वे पहले राउंड में ही 2285 वोटो से आगे थे। वे छठवें राउंड की मतगणना तक निकटतम प्रत्याशी आरएलपी की कनिका बेनीवाल से 4044 वोटों से आगे चल रहे थे। जबकि आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आके निकल गई।
मतगणना का परिणाम जानने के लिए सुबह से ही उम्मीदवारों के प्रत्याशियों की विधि कॉलेज के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। जैसे ​परिणाों का रूझान आता गया समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया।
इनमें है मुकाबला

लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल यहां से अपना भाग्य आजमा रही हैं तो पिछले साल कम अंतर से चुनाव हारे भाजपा के रेवंतराम डांगामैगान में हैं। कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी चुनावी मैदान में हैं।

Hindi News / Nagaur / खींवसर विधानसभा सीट: आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे

ट्रेंडिंग वीडियो