प्रदेश में चुनावी बयार बह रही है। सभी पार्टियां इन दिनों चुनावों ( Lok Sabha Election 2019 ) में फतह हासिल करने के लिए धुआंधार चुनावी प्रचार कर रही हैं। प्रत्याशियों के नामांकन ( Candidate Nomination’s for Lok Sabha Chunav 2019 ) भरने का दौर भी जारी है। वहीं, राजस्थान की हॉट सीट बना नागौर लोकसभा क्षेत्र ( Nagaur Lok Sabha constituency ) से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ( Congress Candidate Jyoti Mirdha ) भी नामांकन भरने जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा मंगलवार को अपना नामाकंन दाखिल करेगी।
CM अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम होंगे नामांकन सभा में शामिल ज्योति मिर्धा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे कल नामांकन दाखिल करेगी। नामाकंन दाखिल करने के दौरान सभा आयोजित की जाएगी। इस नामाकंन सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Cm Ashok Gehlot ), उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Deputy CM Sachin Pilot ), हरियाणा के पूर्व सीएम भुपेंद्र हुड्डा ( Haryana Ex. CM Bhupendra Hudda ), दीपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा सहित सई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सभा नागौर की पशु प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित की जाएगी और सभा की तैयारियां पूूूूरी कर ली गई है।
पिछला चुनाव हारने के बाद ज्योति मिर्धा पर नागौर से गायब रहने के लगे आरोपों को ज्योति ने टालते हुए कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है। पार्टी को जहां जरुरत पङी उस समय मैं मौजूद रही। इस दौरान नामाकंन रैली को लेकर बातचीत के दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।
ज्योति मिर्धा का बेनीवाल से है मुकाबला ( Jyoti Mirdha VS hanuman beniwal ) बता दें कि नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा का मुकाबला रालोपा ( RLP ) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से है। नागौर लोकसभा सीट के लिए भाजपा ( BJP ) और बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) का गठबंधन हुआ है। बीजेपी ने इस सीट से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है।