प्रतियोगिताओं में बच्चों ने
नागौर. अग्रसेन जयंती महोत्सव में चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान हाऊजी प्रतियोगिता, पहली से पांचवी तक के बच्चों की श्रुतिलेख प्रतियोगिता, छठी से आठवीं तक के बच्चों की लूडो प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, नारियल सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें युवाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया।
नागौर. अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
नागौर. अग्रसेन जयंती महोत्सव में चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान हाऊजी प्रतियोगिता, पहली से पांचवी तक के बच्चों की श्रुतिलेख प्रतियोगिता, छठी से आठवीं तक के बच्चों की लूडो प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, नारियल सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें युवाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया।
नागौर. अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में चल रही प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
मनुष्य को भगवान कृष्ण का अनुकरण करना चाहिए
नागौर. राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी की बगीची में चल रही भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान कथा वाचन करते हुए महेश चरण महाराज ने कहा कि मित्रता तो भगवान कृष्ण एवं सुदामा की तरह होनी चाहिए। द्वारकाधीश होने के बाद भी भगवान कृष्ण अपने मित्र सुदामा को नहीं भूले। समाज को इसी का अनुकरण करना चाहिए। साफ है कि बेहतर स्थिति में रहने वाले मनुष्य को दूसरे जरूरतमंद मानव की मदद करनी चाहिए। वर्तमान में यहां तो दूसरों की मदद करना दूर, अपनो में ही लालच के चलते रिश्तों को भूल जाते हैं। जबकि भगवान कृष्ण व सुदामा की मित्रता तो यह दर्शाती है कि अपने साथ के लोगों के साथ समाज का स्मरण सदैव रखना चाहिए। देने लायक हो तो फिर देने में संकोच नहीं करना चाहिए। इसके लिए खुद को नहीं, बल्कि भगवान के प्रति अपना आभार जताएं कि उसने आपको देने का अवसर दिया है। इसलिए लोगों को जातिगत भेदों से हटकर संगठित रहते हुए काम करने की आवश्यकता है। वर्तमान में संागठिनक एकता रही तो फिर स्थिति रहेगी, नहीं तो फिर इतिहास में ऐसे कई उदारण मिल जाते हैं कि आपसी फूट के चलते क्या हुआ। इसलिए प्रत्येक को एकता की शक्ति की महत्ता समझने के साथ ही इसको व्यवहार रूप में भी अपनाना होगा, तभी बात बनेगी। इस दौरान हुए हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित की।
नागौर. राठौड़ी कुआं क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान सजी पौराणिक झांकी
नागौर. राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी की बगीची में चल रही भागवत कथा का सोमवार को समापन हुआ। इस दौरान कथा वाचन करते हुए महेश चरण महाराज ने कहा कि मित्रता तो भगवान कृष्ण एवं सुदामा की तरह होनी चाहिए। द्वारकाधीश होने के बाद भी भगवान कृष्ण अपने मित्र सुदामा को नहीं भूले। समाज को इसी का अनुकरण करना चाहिए। साफ है कि बेहतर स्थिति में रहने वाले मनुष्य को दूसरे जरूरतमंद मानव की मदद करनी चाहिए। वर्तमान में यहां तो दूसरों की मदद करना दूर, अपनो में ही लालच के चलते रिश्तों को भूल जाते हैं। जबकि भगवान कृष्ण व सुदामा की मित्रता तो यह दर्शाती है कि अपने साथ के लोगों के साथ समाज का स्मरण सदैव रखना चाहिए। देने लायक हो तो फिर देने में संकोच नहीं करना चाहिए। इसके लिए खुद को नहीं, बल्कि भगवान के प्रति अपना आभार जताएं कि उसने आपको देने का अवसर दिया है। इसलिए लोगों को जातिगत भेदों से हटकर संगठित रहते हुए काम करने की आवश्यकता है। वर्तमान में संागठिनक एकता रही तो फिर स्थिति रहेगी, नहीं तो फिर इतिहास में ऐसे कई उदारण मिल जाते हैं कि आपसी फूट के चलते क्या हुआ। इसलिए प्रत्येक को एकता की शक्ति की महत्ता समझने के साथ ही इसको व्यवहार रूप में भी अपनाना होगा, तभी बात बनेगी। इस दौरान हुए हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां अर्पित की।
नागौर. राठौड़ी कुआं क्षेत्र में भागवत कथा के दौरान सजी पौराणिक झांकी
सफाई के साथ ही कराई गई फागिंग
नागौर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत फागिंग के साथ ही कई जगहों पर नगरपरिषद की ओर से सफाई भी कराई गई। नकाश सफाई सर्कल में पुराना पावर हाऊस से शनि मन्दिरर्, महिला थाना के पीछे के क्षेत्रों के साथ ही रेन बसेरा मार्ग, डाकघर विभाग, पुराना हॉस्पिटल परिसर, रामद्वारा, भाटी की बाड़ी, बंशीवाला मंदिर रोड, गौरव पथ, सैनिक बस्ती, संजय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सफाई कराए जाने के साथ ही फागिंग भी कराई गई। इसके अलावा गिनाणी तालाब में डीडीटी पावडर का छिडक़ाव किया गया। ताकि मलेरिया आदि मच्छर पनप न सकें।
नागौर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत फागिंग के साथ ही कई जगहों पर नगरपरिषद की ओर से सफाई भी कराई गई। नकाश सफाई सर्कल में पुराना पावर हाऊस से शनि मन्दिरर्, महिला थाना के पीछे के क्षेत्रों के साथ ही रेन बसेरा मार्ग, डाकघर विभाग, पुराना हॉस्पिटल परिसर, रामद्वारा, भाटी की बाड़ी, बंशीवाला मंदिर रोड, गौरव पथ, सैनिक बस्ती, संजय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सफाई कराए जाने के साथ ही फागिंग भी कराई गई। इसके अलावा गिनाणी तालाब में डीडीटी पावडर का छिडक़ाव किया गया। ताकि मलेरिया आदि मच्छर पनप न सकें।