scriptजड़ा तालाब में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों मछलियों की टूट गई सांसें | Patrika News
नागौर

जड़ा तालाब में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों मछलियों की टूट गई सांसें

नागौरMay 30, 2024 / 06:40 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
1/7
जड़ा तालाब में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों मछलियों की टूट गई सांसें
Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
2/7
जड़ा तालाब
Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
3/7
बेहद शर्मनाक है कि तालाब की मछलियों को ऑक्सीजन देकर बचाना पड़े। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद भी परिषद बेपरवाह बना हुआ है।
Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
4/7
मृत हुई मछलियों की तालाब के ऊपर बिछी चादर
नागौर. शहर के जड़ा तालाब में बुधवार सुुबह सैंकड़ों मछलियों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। मृत मछलियों का पानी की ऊपरी सतह पर ढेर लग गया। सुबह की सैर करने यहां पहुंचे लोगों ने मछलियों को दम तोड़ते देख उनको अपने मुंह से ऑक्सीजन देकर बचाने का प्रयास किया। इस प्रक्रिया से लोगों ने काफी मछलियों की जान बचाई। बताया जाता है कि लंबे समय सेे तालाब की सफाई नहीं होने के कारण इसमें गंदगी जमने से ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इस कारण मछलियों को ऑक्सीजन लेने के लिए ऊपर आना पड़ा। ऑक्सीजन नहीं मिलने से इनकी मौत हो गई।
Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
5/7
जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे के करीब लोग जड़ा तालाब के पास घूमने आए थे। इस दौरान उन्होंने देखा की सैंकड़ों की संया में मछलियां तालाब के ऊपर आकर तड़प रही हैं। लोग इस बारे में अंदाजा ही लगा रहे थे कि काफी संया में मछलियों की मौत हो गई। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। तालाब में दूर-दूर तक मृत मछलियां नजर आने लगी। अमर सिंह की छतरी वाले छोर से लेकर सिटी पार्क छोर तक मृत मछलियों की लंबी कतार लगी हुई थी।
Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
6/7
 जड़ा तालाब पर टहल रहे नवरतन व इनके साथियों ने मछलियों को तड़पते हुए देख उन्हें मुंह से ऑक्सीजन देकर बचाने का प्रयास किया। एक-दो मछलियों को ऑक्सीजन देने के बाद जब देखा कि मछलियां आराम से तालाब में तैरने लगी है तो फिर कुछ और उत्साहित लोग इसी तरह से ऑक्सीजन देकर मछलियों को बचाने में जुट गए। नवरतन व इनके साथियों ने काफी मछलियों को मुंह से ऑक्सीजन देकर उन्हें बचाने का काम करीब एक घंटे तक किया। लेकिन मछलियों की संया ज्यादा होने और बचाने वाले कम होने से काफी मछलियों की मौत हो गई।
Hundreds of fish lost their breath due to lack of oxygen in Jada pond.
7/7
जड़ा तालाब में ट्यूबवेल से ताजा पानी डलवाने के साथ ही विशेषज्ञों की सलाह से उसमें चूना आदि कई चीजों को डाला गया है। इससे तालाब की मछलियों को भी राहत मिलेगी और पानी भी सही रहेगा। तालाब की सफाई के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / जड़ा तालाब में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों मछलियों की टूट गई सांसें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.