bell-icon-header
नागौर

दर्दनाक हादसा: बस से उतरते ही 16 साल की बालिका की आई मौत…..घर में मचा हड़कंप

जायल कोर्ट परिसर के पास बुधवार को बस से उतरकर सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही बोलेरो केम्पर की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई।

नागौरJun 22, 2023 / 12:46 pm

Nupur Sharma

नागौर/जायल। जायल कोर्ट परिसर के पास बुधवार को बस से उतरकर सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही बोलेरो केम्पर की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई। वह रोजाना की तहर कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम को बेटी का शव घर पहुंचने पर परिजन रो- रोकर बहाल हो गए। सीआई हरीश सांखला ने बताया कि कठौती निवासी बबिता मेघवाल (16)पुत्री सहदेव राम मेघवाल बुधवार सुबह अपने गांव से बस में कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए रोजाना की तरह जायल स्थित कम्प्यूटर सेन्टर के लिए पहुंची थी।


यह भी पढ़ें

राजभवन तक पहुंचा ‘बिपरजॉय इफेक्ट’, जमकर बरपाया कहर, इतिहास में पहली बार हुई ऐसी घटना

डीडवाना रोड कोर्ट परिसर के पास बस से उतरकर कम्प्यूटर सेन्टर की तरफ जाने के लिए रोड पार कर रही थी। इसी दौरान सामने से तेज गति से आई बोलेरो केम्पर गाड़ी ने चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। गंभीर घायल बालिका को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया । वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसका दम टूट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।


यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

स्कूल की टॉपर थी बालिका
मृतका बबिता मेघवाल इसी वर्ष अपने के शहीद मूलाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12 कला वर्ग में 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर रही थी। उसके भूगोल में 100 में से 100 अंक सहित तीन विषय में डिक्टेशन आया था।

Hindi News / Nagaur / दर्दनाक हादसा: बस से उतरते ही 16 साल की बालिका की आई मौत…..घर में मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.