bell-icon-header
नागौर

निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही उजागर, अधिकारियों ने कहा – कार्रवाई करेंगेहादसा…कृषि मंडी का निर्माणाधीन गेट ढहा, दो मजदूर घायल

नागौरMay 29, 2024 / 05:43 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/8
कृषि मंडी का निर्माणाधीन गेट ढहा, दो मजदूर घायल
2/8
नागौर. कृषि उपज मंडी के पश्चिम दिशा में बनाया जा रहा गेट ढह गया।
3/8
नागौर. कृषि उपज मंडी में पश्चिम दिशा में बनाया जा रहा भव्य द्वार मंगलवार को ढह गया। इससे दो मजदूर गंभीर घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। 
4/8
 गौरतलब है कि जिला मुख्यालय की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी के पूर्वी प्रवेश द्वार के सामने आरओबी का निर्माण होने से मंडी समिति ने पश्चिमी दिशा में भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए गत जनवरी माह में प्रस्ताव लेकर 45 लाख का बजट पारित किया था। 
5/8
 आने व जाने के लिए अलग-अलग द्वार बनाकर बीच में चेक पोस्ट का कमरा बनाया जाना है। प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य करवाने के लिए मंडी समिति ने कृषि विपणन बोर्ड अजमेर को कार्यकारी एजेंसी बनाया
6/8
पिछले तीन-चार महीनों से विपणन बोर्ड की देखरेख में काम चल रहा है। मंगलवार को एक तरफ द्वार की छत भरने का काम चल रहा था। इस दौरान अडाण सही नहीं लगाने से आरसीसी सहित पूरा ढांचा नीचे गिर गया।
7/8
ठेकेदार के खिलाफ करेंगे कार्रवाईठेकेदार ने बिना बताए गेट की छत भरने का काम शुरू कर दिया। इसकी वजह से हम चेक नहीं कर पाए। सुरक्षा में चूक हुई है, इसके लिए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
एनके मोदी, एईएन, कृषि विपणन बोर्ड, अजमेर।
8/8
मंगलवार को एक तरफ द्वार की छत भरने का काम चल रहा था। इस दौरान अडाण सही नहीं लगाने से आरसीसी सहित पूरा ढांचा नीचे गिर गया। इससे वहां काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर का पैर टूट गया। मौके पर मौजूद गजसिंह चारण ने बताया कि गेट ढहने से दोनों मजदूर नीचे दब गए, उन्होंने बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही उजागर, अधिकारियों ने कहा – कार्रवाई करेंगेहादसा…कृषि मंडी का निर्माणाधीन गेट ढहा, दो मजदूर घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.