bell-icon-header
नागौर

शोभायात्रा में शामिल लोगों को बोलेरो चालक ने कुचला, दे खिए वीडियो

– शोभायात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रही बोलेरो ने अचानक क्यों पकड़ी रफ्तार

नागौरFeb 22, 2024 / 01:15 pm

shyam choudhary

Bolero driver crushed people participating in the procession

नागौर जिले के डेगाना शहर में गुरुवार सुबह विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा में शामिल लोगाें को बोलेरो चालक ने कुचल दिया। हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है, जिन्हें डेगाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8t485u

शोभायात्रा में शामिल लोगों को बोलेराे से कुचलने की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसी टीवी के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बोलेरो चालक पहले तो शोभायात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन अचानक बोलेरो गाड़ी की स्पीड तेज हो गई और लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। ऐसा बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक को अचानक अटैक आ गया या बेहोशी छा गई।
घटना के बाद डेगाना के उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उग्र भीड़ ने बोलेरो चालक ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन भी किया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे तथा घायलों को हायर सेंटर रेफर करवाया।

Hindi News / Nagaur / शोभायात्रा में शामिल लोगों को बोलेरो चालक ने कुचला, दे खिए वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.