जनप्रतिनिधि व परिजन पहुंचे बीकानेर, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े घटना की सूचना के बाद मृतक के पिता ओमप्रकाश बावरी के साथ मंगलाराम, तुलछाराम, मुलतानराम बावरी , पुनाराम, हंसराज सहित बड़ी संख्या में परिजन बीकानेर पहुंचे। इन्होंने पोस्टमार्टम रुकवा दिया है। देर शाम तक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित जनप्रतिनिधियों के बीकानेर मोर्चरी पहुंचने की सूचना थी।
विधायक कहिन… राजेश पुत्र ओमप्रकाश बावरी की पुलिस कस्टडी में मृत्यु का प्रकरण संज्ञान में आया है। शव बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में है। मृतक व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व प्रकरण की सही जांच हो इसको लेकर मैं भी बीकानेर जा रही हूं।
– इंदिरा देवी बावरी, विधायक, मेड़ता सिटी। इनका कहना है… “मृतक के घर से पहले मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। उस वक्त यह पुलिस को देखकर फरार हो गया था, जिसमें यह वांछित था। सोमवार को पता चला कि जसरासर पुलिस पूछताछ के लिए लाई है तो मेड़ता से दो पुलिसकर्मी गए थे। आरोपी को लेकर आते वक्त मूंडवा के पास बस की खिड़की से कूद गया। सिपाहियों ने पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कूद गया। सिर में इंजरी होने से मृत्यु होना बताया जा रहा है।’
– भजनलाल, थानाधिकारी, मेड़ता सिटी। तीन मांगों को लेकर विधायक बैठी धरने पर
नागौर जिले के मेड़ता सिटी पुलिस की हिरासत में रेण निवासी राजू बावरी की ओर से पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर बस से नीचे गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई। इसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ मेड़ता विधायक इंद्रा देवी बावरी बीकानेर पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर के सामने धरने पर बैठ गई। उनकी मांग है कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक परिवारज़नों के साथ धरना जारी रहेगा। मांगों में पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा व संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना है।
नागौर जिले के मेड़ता सिटी पुलिस की हिरासत में रेण निवासी राजू बावरी की ओर से पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर बस से नीचे गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई। इसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ मेड़ता विधायक इंद्रा देवी बावरी बीकानेर पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर के सामने धरने पर बैठ गई। उनकी मांग है कि जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक परिवारज़नों के साथ धरना जारी रहेगा। मांगों में पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा व संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना है।