bell-icon-header
नागौर

 ‘पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीवाल को आ गई थी हिचकियां’

नागौरJul 16, 2024 / 06:44 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/9
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने ली पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ‘कार्यकर्ता संगठन की रीढ़, किसी को निराश नहीं होने देंगे’खींवसर चुनाव को लेकर अलग बैठक
2/9
नागौर. भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में नागौर जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में जोशी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए हौसला अफजाई की।
3/9
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब की मेहनत से राजस्थान में कमल खिला है, भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री ने पार्टी के घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से लगभग 45 प्रतिशत पूरे कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है, जिसमें आम, गरीब, किसान, युवा सहित प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। जोशी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं आपका वकील बनकर आपकी प्रत्येक आंकाक्षा को पूरा करने का प्रयास करूंगा। कार्यकर्ताओं को कभी निराश नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी कार्य के लिए बेझिझक प्रदेश कार्यालय आ सकते हैं। बैठक में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया व मुकेश दाधीच, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, जिला संगठन प्रभारी पुखराज पहाडिया, जिला संगठन सहप्रभारी नथमल पालीवाल, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र उत्ता, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री राजेन्द्र जांगिड, पूर्व प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा व बिरमदेवसिंह जेसास, रेवंतराम डांगा, धनंजयसिंह खींवसर, सुखराम नेतडिया, सभापति मीतू बोथरा, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, बुधाराम गरवा, रमाकांत शर्मा आदि मंचासीन रहे।
ये रहे मौजूद : बैठक में प्रदेश मंत्री रामेश्वर छाबा, लक्ष्मीनारायण मुण्डेल, जिला उपाध्यक्ष कानसिंह पींपासर, डॉ. हापुराम चौधरी, कानाराम पालियाल, अर्जुनराम मेहरिया, भंवरसिंह रेवंत, रामधन पोटलिया आदि मौजूद थे।
4/9
नागौर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि वे पिछले विधानसभा चुनाव में हिचकियां खाते हुए जीते थे। इस बार निश्चित तौर पर खींवसर में भाजपा का कमल खिलेगा। जोशी ने यह बात सोमवार को नागौर जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कही। हालांकि जोशी ने खींवसर के उपचुनाव में भाजपा टिकट किसे देगी, इस सवाल को टाल दिया, लेकिन टिकट के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे।
5/9
जिला कार्यसमिति की बैठक लेने के बाद प्रदेशाध्यक्ष ने खींवसर क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अलग से बैठक ली, जिसमें खींवसर क्षेत्र की समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने खींवसर उपचुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर खींवसर से टिकट के दावेदारों ने भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसे लेकर सोमवार को पार्टी कार्यालय के चारों तरफ दावेदारों के पोस्टर लगे नजर आए।
6/9
उपचुनाव सहित आगामी योजना पर होगी चर्चाजोशी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रत्येक जिले में जिलों, मंडलों व शक्ति केन्द्रों की बैठकें होनी हैं, उसी के तहत मेरा नागौर का कार्यक्रम बना है। आगामी कार्यक्रमों में उप चुनाव, गुरु पूर्णिमा, करगिल विजय दिवस और आगामी योजना पर भी चर्चा होगी। साथ ही पिछली गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी।
7/9
कांग्रेस ने जनता को भ्रमित कर दियालोकसभा चुनाव में नागौर सहित प्रदेश की 11 सीटें हारने के संबंध में जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से 12 प्रतिशत वोट कम मिले। कांग्रेस ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन किया। कुछ समीकरण ऐसे बने, जिसकी वजह से कुछ सीटें वो जीत गए। जोशी ने 11 सीटों पर हार के लिए खुद की कमियां स्वीकार करने की बजाए कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया।
8/9
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बोल ‘पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीवाल को आ गई थी हिचकियां’
9/9
उपचुनाव सहित आगामी योजना पर होगी चर्चा



कांग्रेस ने जनता को भ्रमित कर दियालोकसभा चुनाव में नागौर सहित प्रदेश की 11 सीटें हारने के संबंध में जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से 12 प्रतिशत वोट कम मिले। कांग्रेस ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन किया। कुछ समीकरण ऐसे बने, जिसकी वजह से कुछ सीटें वो जीत गए। जोशी ने 11 सीटों पर हार के लिए खुद की कमियां स्वीकार करने की बजाए कांग्रेस पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया।
जोशी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रत्येक जिले में जिलों ,मंडलों व शक्ति केन्द्रों की बैठकें होनी हैं, उसी के तहत मेरा नागौर का कार्यक्रम बना है। आगामी कार्यक्रमों में उप चुनाव , गुरु पूर्णिमा , करगिल विजय दिवस और आगामी योजना पर भी चर्चा होगी। साथ ही पिछली गतिविधियों की समीक्षा भी की जाएगी।
कार्यकर्ताओं को दिया उपचुनाव में जीतने का मंत्र
नागौर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि वे पिछले विधानसभा चुनाव में हिचकियां खाते हुए जीते थे। इस बार निश्चित तौर पर खींवसर में भाजपा का कमल खिलेगा। 

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur /  ‘पिछले विधानसभा चुनाव में बेनीवाल को आ गई थी हिचकियां’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.