थांवला. धरना स्थल पर ग्रामीणों से समझाइश करते थानाधिकारी।
2/7
पुलिस पर सूचना के बाद गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप थांवला. कस्बे के बाजार से एक युवती का अपहरण कर जबरन विवाह मामले में गुरुवार को यहां सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पीड़ित पिता को साथ लेकर बस स्टैंड स्थित नृसिंह मंदिर प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
3/7
जिसके समर्थन में डोडियाना और भैरून्दा गांव के दुकानदारों ने बाजार बंद रखे। मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। इधर थांवला पुलिस पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की शिकायत के बावजूद गुमशुदगी दर्ज करने की बात को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया।
4/7
प्रदर्शन को उग्र रूप देने और समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होने की बात कर एसडीओ रियांबड़ी को मामले में निर्देश जारी की मांग का ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि युवती और आरोपी को एक साथ जाते एवं पीकअप से अजमेर पहुंचने का सीसीटीवी वीडियो ग्रामीणों को मिला। जिसके चलते ग्रामीणों ने थानाधिकारी को धरना स्थल पर जमकर खरीखरी सुनाई और मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी।
5/7
मामले में थानाधिकारी सूरजमल चौधरी से बात करने पर बताया कि सीडीआर निकलवाई है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने दिनांक 24 सितम्बर को शिकायत प्रस्तुत की थी। जिसमें बताया था कि बेटी घर से दवाइयां लेने के लिए सरकारी अस्पताल जा रही थी, जिसे एक युवक अपहरण कर ले गया। इधर, ज्ञापन में सर्व हिन्दू समाज ने मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की।
6/7
मामले में शिथिलता के आरोप निराधार है। पुलिस ने सीडीआर निकलवाई है, जिसकी जांच चल रही है। मामले में लिप्तता पाए जाने पर परिजनों एवं आरोपी के दोस्तों को डिटेन कर पूछताछ की जाएगी। सूरजमल चौधरी, थांवला थानाधिकारी
7/7
सूचना मिलते ही थाने गया, लेकिन थानाधिकारी नहीं होने की बात कहकर पुलिसकर्मियों ने कई घंटों तक बिठाए रखा। अगर पुलिस गंभीरता दिखाती तो मेरी बेटी मेरे पास होती। हेमाराम मेघवाल, पीडित पिता