नागौर

नागौर में 2 इंच झमाझम बारिश, तापमान 5 डिग्री गिरा

नागौरJul 01, 2024 / 08:19 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/10
नागौर. शहर में लबे इंतजार के बाद शनिवार को दोपहर में झमाझम बारिश हुई, जिससे एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे खिल गए।
2/10
बारिश से अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार नागौर में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 
3/10
 गौरतलब है कि जिला मुयालय पर पिछले तीन-चार दिन से बादल छाए हुए थे, जिले के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार व शुक्रवार को बारिश हुई, लेकिन जिला मुयालय सहित आसपास के क्षेत्र सूखे रहे।
4/10
 शनिवार दोपहर करीब दो बजे जिला मुयालय पर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला। एकबारगी अंधेरा सा छा गया।
5/10
 इसके बाद बारिश धीमी हो गई। इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर साढ़े चार बजे तक रुक-रुककर जारी रहा।
6/10
नागौर में शाम पांच बजे तक 45 एमएम, मूण्डवा में 29 एमएम, जायल व डेगाना में 5-5 एमएम बारिश दर्ज की गई। नागौर व मूण्डवा क्षेत्र में शनिवार को हुई अच्छी बरसात के बाद किसान खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी में जुट गए।
7/10
 हालांकि डेगाना व मेड़ता क्षेत्र में पहले बारिश हो गई, लेकिन नागौर व मूण्डवा क्षेत्र में शनिवार को बारिश होने के बाद किसानों के चेहरे खिल गए। हालांकि किसानों ने खेत पहले ही तैयार कर लिए थे, लेकिन बरसात होने के बाद खाद-बीज की खरीदारी में जुट गए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिन अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
8/10
निचले इलाकों में भरा पानीशहर में शनिवार को हुई सीजन की पहली अच्छी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। किले की ढाल शिवबाड़ी सहित दिल्ली दरवाजा, कुहारी दरवाजा, बी रोड, नया दरवाजा, कृषि मंडी तिराहा, हाउसिंग बोर्ड सहित अन्य इलाकों में एक से दो फीट पानी भर गया। शहर में नालों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। इससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
9/10
नागौर में शनिवार को बारिश के बाद किले की ढाल पर भरा पानी। रेलवे ट्रक के नीचे नाले में भरा पानी।
10/10
नागौर में सीजन की पहली अच्छी बारिश, शहर पानी-पानी

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / नागौर में 2 इंच झमाझम बारिश, तापमान 5 डिग्री गिरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.